Advertisement

शक्ति मलिक हत्याकांड: आरोपी ने कहा- शक्ति ब्याज पर पैसे देकर करता था टॉर्चर, तेजस्वी को बताया निर्दोष

बहुचर्चित शक्ति मलिक हत्याकांड से पूर्णिया पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. आरजेडी के बागी नेता की हत्या में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के नाम पर एफआईआर दर्ज होने से राजनितिक गलियारे में हंगामा मचा हुआ था.

शक्ति मलिक हत्याकांड पर पुर्णिया पुलिस ने पर्दा उठाया (फोटो आजतक) शक्ति मलिक हत्याकांड पर पुर्णिया पुलिस ने पर्दा उठाया (फोटो आजतक)
aajtak.in
  • पुर्णिया,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • शक्ति मलिक हत्याकांड से पुलिस ने उठाया पर्दा
  • पुलिस ने हत्या में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया
  • पैसे की प्रताड़ना से तंग आकर करवाई थी हत्या

बहुचर्चित शक्ति मलिक हत्याकांड से पूर्णिया पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. आरजेडी के बागी नेता की हत्या में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के नाम पर एफआईआर दर्ज होने से राजनितिक गलियारे में हंगामा मचा हुआ था. लेकिन पुलिस ने हत्या में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने स्वीकार किया है कि इस मामले में तेजप्रजाप और तेजस्वी का कोई हाथ नहीं है. पैसे की प्रताड़ना से तंग आकर उसने हत्या करवाई थी.  

Advertisement

दरअसल, शक्ति मलिक पैसे ब्याज पर देने का काम करता था. इसके साथ ही कई लोगों को पैसे के बदले प्रताड़ित किया करता था. आफताब को भी कोरे स्टाम्प पेपर पर पैसे देकर ज्यादा उगाही करता था. साथ ही खुद के काम में इस्तेमाल भी करता था. इतना ही नहीं झूठे मुकदमों में गवाह भी बनाया जाता था.

3 अक्टूबर की रात को भी इसी तरह प्रताड़ित करने के बाद शक्ति ने देर रात आफताब को छोड़ा, उसी समय आफताब ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और अगली सुबह शक्ति के घर में 3 लोगों ने घुसकर उसे गोली मार दिया . 

तेजस्वी को बताया निर्दोष

मास्टरमाइंड आफताब ने तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को इस केस में बिल्कुल अनजान बताया है. आफताब ने कहा कि शक्ति की कभी इनसे मुलाकात भी नहीं हुई है. ये सिर्फ राजनीति में आकर अपने धंधे को चलाना चाहता था. इस हत्याकांड में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और अनिल साधु सरीखे किसी नेता का कोई हाथ नहीं है .

Advertisement

शक्ति मलिक की गोली मारकर की गई थी हत्या

इस हत्याकांड को अंजाम देने में आफताब के अलावा 6 लोग शामिल थे. आफताब अपने साथी तनवीर के साथ बाहर से ही निर्देशित करता रहा. जबकि 5 लोग रात करीब 3:30 बजे घर में घुसकर शक्ति के जगने का इंतजार कर रहे थे. सुबह करीब  6:30 बजे के आसपास शक्ति को गोलियों से भून डाला.

पुलिस ने सारे सबूत इक्ठ्ठा किए 

पुर्णिया पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए 5 देसी कट्टे सहित 3 कारतूस, 5 मोबाइल फोन, 1 चाकू जिससे शक्ति के गले पर हमला हुआ था और घटना में इस्तेमाल 2 बाइक बरामद कर ली है. वहीं शक्ति के घर से पास नोट गिनने की मशीन, 6 कोरे स्टाम्प पेपर, ग्राहकों का 4 ब्लेंक चेक, 36 महिलाओं के आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा डायरी जिसमें ग्राहकों को दिए गए पैसों की सूची थी उसे बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement