Advertisement

मध्य प्रदेश: मंदिर से घर लौटते समय बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, भाई समेत 2 बहनों की मौत

मंद‍िर से दर्शन कर लौटते समय बाइक पर सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद द‍िया. इस दर्दनाक हादसे में एक ही पर‍िवार के भाई और दो बहनों की मौत हो गई. यह हादसा मध्य प्रदेश के ख‍िलचीपुर में हुआ.

Representative image Representative image
पंकज शर्मा
  • राजगढ़ ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • राजगढ़ में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की मौत
  • मंदिर से दर्शन कर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
  • बाइक पर सवार दो युवत‍ियों की मौके पर ही मौत

एमपी में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शनि मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन ने दम तोड़ दिया. हादसे में दो युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल ले जाते समय घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

मिली जानकारी अनुसार, प्रसिद्ध ऐतिहासिक शनि मंदिर खिलचीपुर में शनि अमावस्या पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा, जहां बाबड़ीखेड़ा गांव से दर्शन कर एक युवक, दो युवतियों के साथ वापस लौट रहा था. तभी ट्रक ने सोमवारिया के NH-52 की पुलिया पर बुरी तरह उन्हें रौंद दिया.

हादसे में 3 की मौत 

हादसे में कमल (21), रेखा (19) और निशा (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मोटरसाइकिल चला रहा युवक कमल सिंह सोंधिया (21) गम्भीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाते समय घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक के क्लीनर को लोगों ने पकड़ लिया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

ये घटना शनिवार की शाम 6 बजे की है, जब शनि अमावस्या के चलते खिलचीपुर में शनि मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही थी. इसी दौरान दर्शन कर वापस लौटते समय युवक-युवतियों के साथ हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव खिलचीपुर अस्पताल में भि‍जवाए.

Advertisement

ख‍िलचीपुर के थाना प्रभारी प्रदीप गोलीया ने बताया क‍ि शाम तकरीबन 6 बजे जयपुर जबलपुर हाईवे साईं मंदिर के पास एक एक्सिडेंट हो गया. बाइक पर 3 लोग सवार थे, ज‍िन्हें तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद द‍िया. दो लोगों की तत्काल ही घटनास्थल पर मौत हो गई. दोनों ही युवत‍ियां थी. एक ने अस्पताल में दम तोड़ा.

अधिकारी ने कहा कि मृतक कमल सिंह सोंधिया, मृतका रेखा सोंधिया दोनों सगे भाई-बहन थे और निशा सोनी चचेरी बहन थी. तीनों ग्राम बरूखेड़ी के निवासी थे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया. ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement