Advertisement

3 साल तक शीना को क्यों नहीं ढूंढा, मर्डर का पीटर मुखर्जी से कनेक्शन... जानें- क्या बोलीं इंद्राणी मुखर्जी

शीना बोरा को आखिरी बार 24 अप्रैल 2012 को देखा गया था. आरोप है कि श्यामवर और इंद्राणी की मोबाइल लोकेशन रायगढ़ में मिली थी. इस पर इंद्राणी ने कहा कि मेरा लोकेशन रायगढ़ में नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि मैं बहुत पहले रायगढ़ गई थी.

इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा मर्डर केस को लेकर खुलकर बात की इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा मर्डर केस को लेकर खुलकर बात की
शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

शीना बोरा मर्डर केस पर नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बरीड ट्रुथ' सामने आई है. इस केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आजतक से खास बातचीत की. इंद्राणी ने अपनी बेटी शीना के साथ अपने संबंधों, अदालत में पेश किए गए सबूतों और चल रही जांच पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं शीना बोरा की मां हूं. साथ ही कहा कि जब 2015 में मैं अरेस्ट हुई थी, तब मुझे ये भी नहीं पता था कि वह जिंदा नहीं है. 

Advertisement

ड्राइवर श्यामवर राय को लेकर इंद्राणी ने कहा कि वह जब अरेस्ट हुए थे, तब हमारे साथ काम नहीं कर रहे थे. बता दें कि श्यामवर राय इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर था. पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में उसने पुलिस को तीन साल पहले शीना की हत्या और अपराध में इंद्राणी की कथित संलिप्तता के बारे में बताया था. इसके बाद पुलिस ने शीना की हत्या से जुड़े मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था.

शीना बोरा को आखिरी बार 24 अप्रैल 2012 को देखा गया था. आरोप है कि श्यामवर और इंद्राणी की मोबाइल लोकेशन रायगढ़ में मिली थी. इस पर इंद्राणी ने कहा कि मेरा लोकेशन रायगढ़ में नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि मैं बहुत पहले रायगढ़ गई थी. जब मैं अरेस्ट हुई तब मुझे ये भी नहीं पता था कि महाराष्ट्र में कोई जगह रायगढ़ है. उन्होंने कहा कि मैं कहीं गई हुई थी, तो बीच में रायगढ़ लोकेशन पड़ी थी.

Advertisement

तीन साल तक शीना की तलाश क्यों नहीं की?

तीन साल बीत जाने के बाद भी एक मां के तौर पर क्या आपने ये पता करने की कोशिश की कि शीना बोरा कहां है. इस पर इंद्राणी ने कहा कि मैंने पता करने की कोशिश की थी कि शीना कहां है. उन्होंने कहा कि मेरी शीना से बात नहीं हुई थी, लेकिन पीटर ने मुझसे कहा था कि शीना से फोन पर बात हुई थी, इसलिए शीना की मिसिंग होने की रिपोर्ट नहीं लिखाई. 

शीना के अमेरिका जाने पर झूठ क्यों बोला?

इंद्राणी पर आरोप था कि उन्होंने राहुल और अन्य लोगों को बताया था कि शीना अमेरिका गई है, लेकिन राहुल ने कहा कि शीना का पासपोर्ट देहरादून में उसके पास है तो शीना बोरा बिना पासपोर्ट अमेरिका कैसे जा सकती है. इस बारे में इंद्राणी ने कहा कि 2012 से मेरी न तो शीना से कोई बात हुई न ही वह मेरे कॉन्टेक्ट में थी. वह उन दिनों कई यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई कर रही थी. ये सभी जानकारी चार्जशीट में है. उससे मेरा कोई कॉन्टेक्ट नहीं हुआ. 

केस में पूर्व पति संजीव खन्ना को शामिल क्यों किया?

इंद्राणी ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आया कि इस केस में मेरे पूर्व पति संजीव खन्ना को शामिल क्यों किया गया. जिस दिन मुझे अरेस्ट किया गया, उस दिन विधि मुखर्जी बालिग हुई. अगले दिन विधि के नाम पर एक प्रॉपर्टी ट्रांसफर होनी थी. लिहाजा पीटर मुखर्जी ने सोसायटी को लेटर लिखा कि विधि मुखर्जी के नाम होने वाली प्रॉपर्टी की प्रक्रिया को रोका जाए. उन्होंने कहा कि पीटर को अपनी यानी मुझे बचाने के लिए भागदौड़ करनी चाहिए थी, लेकिन वह क्या कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरी प्रॉपर्टी को बाद में पीटर मुखर्जी के पहले बेटे के नाम कर दिया गया था.

Advertisement

... तो लंदन में होता पीटर मुखर्जी

इंद्राणी ने बताया हमेशा अपने ही पीठ में छुरी घोंपते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं होता तो पीटर मुखर्जी लंदन में होता. उन्होंने ये भी कहा कि पीटर मुखर्जी ने 17 नवंबर 2015 को घर से एक लेटर लिखा था. इसमें पीटर ने लिखा था कि चार्जशीट जल्द खत्म हो जाएगी. और मैं (पीटर) अपना 68वां जन्मदिन मनाकर लंदन चला जाउंगा. लेकिन इससे पहले उनकी गिरफ्तारी हो गई. उन्होंने कहा कि मैं आज भी नहीं जानती कि शीना जिंदा है या नहीं. 

यहां देखें पूरा वीडियो...
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement