Advertisement

Sheohar Murder Case: प्रत्याशी का शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम, गोली मारकर हुई थी हत्या

शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या को लेकर आक्रोश है. रविवार को उनका शव पैतृक गांव में पहुंचा, तो समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रीनारायण सिंह के भाई का कहना है कि राजनीतिक रंजिश और क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के चलते ये हत्या हुई है.

जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या (फोटो आजतक) जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या (फोटो आजतक)
केशव आनंद
  • शिवहर,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • राजनीतिक रंजिश के चलते हुई हत्या
  • चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी प्रत्याशी हत्या
  • पुलिस फरार बदमाशों की कर रही तलाश

शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या को लेकर आक्रोश है. रविवार को उनका शव पैतृक गांव में पहुंचा तो समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रीनारायण सिंह के भाई का कहना है कि राजनीतिक रंजिश और क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के चलते ये हत्या हुई है. वहीं इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिशें दे रही है. 

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान हुई हत्या 

बिहार के शिवहर में शनिवार को जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव में हुई, जहां श्रीनारायण सिंह अपने समर्थकों के साथ चुनाव करने पहुंचे थे. बाइक सवार बदमाशों ने उनके काफिले पर गोलियों की बौछार कर दी. फायरिंग में श्रीनारायण सिंह के सीने में गोली लगने से उनकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. आक्रोशित भीड़ ने एक हत्यारे को भी दबोचकर पीट पीटकर मार दिया था, वहीं अन्य बदमाश अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. 

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल

शिवहर के गांव डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव में रविवार को जब श्रीनारायण सिंह का शव पहुंचा, तो समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं इस हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों के साथ समर्थकों में भी आक्रोश दिखाई दिया. श्रीनारायण के बड़े भाई सत्यनारायण सिंह ने बताया कि राजनीतिक रंजिश और क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के चलते ये हत्या हुई है. 
देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

बता दें कि श्रीनारायण के साथ दो अन्य समर्थकों को भी गोली लगी थी, जिसमें से संतोष कुमार की मौत हो गई है, वहीं दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस मामले में एसपी ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं. हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement