Advertisement

UP: छात्र की पिटाई के बाद छात्रसंघ का प्रदर्शन, बोले- चौकी इंचार्ज को हटाओ

मिर्जापुर में एक युवक को जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय रास्ते में चाय पीना महंगा पड़ा. युवक का आरोप है कि बिना बात के पुलिस ने उसकी पिटाई की और 151 में चालान कर दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि किसी की पिटाई नहीं हुई है.

देर रात दुकान पर चाय पी रहे छात्रों को पुलिस ने पीटा देर रात दुकान पर चाय पी रहे छात्रों को पुलिस ने पीटा
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • चाय पी रहे छात्रों को पुलिस ने पीटा
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • छात्रों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक युवक को जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय रास्ते में चाय पीना महंगा पड़ा. युवक का आरोप है कि बिना बात के पुलिस ने उसकी पिटाई की और 151 में चालान कर दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि किसी की पिटाई नहीं हुई है. इस घटना से गुस्साए छात्रों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कटरा कोतवाली के इंचार्ज को न हटाने पर थाना और जिला मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी. 

Advertisement

छात्रसंघ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

यह घटना कटरा कोतवाली इलाके के रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुई. 14 दिसंबर की रात में रवि शंकर अपने 15 से 16 दोस्तों के साथ एस केशरवानी का जन्मदिन मनाने के लिए बरकछा में ढाबा पर गए थे. वहां से सभी दोस्त घर लौटते समय रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और चाय पीने लगे. उसी दौरान कटरा कोतवाल अपने सिपाहियों के साथ आए और गाड़ी रोककर सड़क पर भीड़ लगाने का कारण पूछने लगे. जब तक कि लोग जवाब देते पुलिस वालों ने गाली देते हुए लाठी मारने शुरू कर दी. 

पुलिस ने चाय पी रहे छात्रों को पीटा

पीड़ित ने बताया कि पुलिस के तेवर देख मौके पर कई लोग भाग निकले. लेकिन चाय वाले के पैसों का भुगतान करने के लिए रवि शंकर वहां पर रुक गए. पुलिस ने पहले उन्हें मौके पर जमकर पीटा और थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया. सुबह से 151 में चालान किया रात में किसी से बात तक नहीं करने दी.

Advertisement

पिटाई के बाद छात्र को लॉकअप में बंद किया 

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने किसी की पिटाई नहीं की है. 14 से 15 लोग सड़क पर ट्रिपलिंग करते हुए स्टंट कर रहे थे. पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. फिर वो लोग मोटरसाइकिल को तेजी से भागने लगे. जिसमें एक लड़का मोटरसाइकिल से गिर गया. उनके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की गई. 

छात्रों ने कोतवाल पर कार्रवाई की मांग की

कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कोतवाल पर कार्रवाई की मांग की. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर सीओ सिटी प्रभात राय को जांच दी गई है जांच में जो भी निकलकर आएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement