Advertisement

मोहाली: एक्सीडेंट कर कार की छत पर डेडबॉडी लेकर शख्स ने पार किए 13 क्रॉसिंग, किसी ने नहीं देखा

पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर निर्मल सिंह बुधवार सुबह को जीरकपुर से सनी एन्क्लेव की ओर जा रहा था, तभी उसने एयरपोर्ट रोड के पास साइकिल सवार 35 वर्षीय मंडल को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद आरोपी 13 क्रॉसिंग को पार किया. लेकिन किसी ने भी कार की छत पर पड़ी बॉडी को नहीं देखा. 

कार की छत पर डेडबॉडी लेकर ड्राइव करता रहा शख्स कार की छत पर डेडबॉडी लेकर ड्राइव करता रहा शख्स
मनजीत सहगल
  • मोहाली ,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • पंजाब के मोहाली से हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला
  • टक्कर से कार की छत पर जा गिरा साइकिल सवार
  • कार की छत पर शव लेकर घूमता रहा ड्राइवर

पंजाब के मोहाली से हिट एंड रन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकल सवार कार की छत पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि कार ड्राइवर फिर भी अपने कार की छत पर डेड बॉडी को लेकर करीब 10 किमी तक कार चलाता रहा. बाद में उसने शव को कार की छत से फेंक दिया. 

Advertisement

मोहाली डीएसपी रूपिंदर दीप कौर सोही ने कहा कि इस दुर्घटना की जानकारी एक राहगीर ने दी. CCTV फुटेज की जांच करने के बाद आरोपी कार ड्राइवर की पहचान फतेहगढ़ साहिब जिले के खमनो निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई है. उसने शव को सनी एन्क्लेव के पास फेंक दिया था. मृतक की पहचान शहर के एरो सिटी एरिया निवासी योगेंद्र मंडल (35) के रूप में हुई है. 

आरोपी निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसपर आईपीसी की धारा 279, 427, 304 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, निर्मल ने अपनी कार से एक साइकिल सवार योगेंद्र मंडल को टक्कर मारी. टक्कर लगने से मंडल उछलकर कार की छत पर गिर गया. लेकिन निर्मल कार रोकने की बजाय कार चलाता रहा. वह करीब 10 किमी तक कार चलाता चला गया. इस दौरान कार की छत पर मंडल पड़ा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
 
पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर निर्मल सिंह बुधवार सुबह को जीरकपुर से सनी एन्क्लेव की ओर जा रहा था, तभी उसने एयरपोर्ट रोड के पास साइकिल सवार 35 वर्षीय योगेन्द्र मंडल को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद आरोपी 13 रोड क्रॉसिंग को पार कर गया. लेकिन किसी ने भी कार की छत पर पड़ी बॉडी को नहीं देखा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement