Advertisement

आंध्रप्रदेश: बी फार्मा के दो छात्रों ने YouTube देखकर लॉज में की sex change की सर्जरी, पेशेंट की मौत

आंध्रप्रदेश के नेल्लौर में बी फार्मा के दो छात्रों ने यूट्यूब देखकर एक व्यक्ति का निजी लॉज में ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान अधिक खून बहन से व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
आशीष पांडेय
  • नेल्लौर,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को किया गिरफ्तार
  • मृतक सेक्स चेंज कराकर जाना चाहता था मुंबई

आंध्रप्रदेश के नेल्लौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बी फार्मा (Bachelor of Pharmacy) के दो छात्रों ने एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई. गुरुवार को नेल्लौर के लॉज में सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी की गई थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब लॉज के स्टाफ को कमरे के अंदर व्यक्ति की लाश मिली.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 28 साल के श्रीकांत  के रूप में हुई थी. श्रीकांत शादीशुदा था और उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. वह अकेला रह रहा था. इस दौरान वह फार्मेसी के छात्रों के संपर्क में आया. श्रीकांत ने इस दौरान लिंग परिवर्तन की बात कही. 

सस्ते में ऑपरेशन के लिए किया था तैयार

बताया जा रहा है कि बी फार्मा के छात्र मस्तान औऱ जीवा ने सस्ते दाम में लिंग परिवर्तन के लिए श्रीकांत को मना लिया और सफलतापूर्वक सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी का आश्वासन दिया. 

इसके बाद दोनों छात्र श्रीकांत को लेकर एक निजी लॉज में पहुंचे. यहां जीवा और मस्तान ने यूट्यूब देखकर श्रीकांत का ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान अधिक खून बहने से श्रीकांत की मौत हो गई. 

Advertisement

सेक्स चेंज कराकर मुंबई जाना चाहता था श्रीकांत

पुलिस ने यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाले छात्र मस्तान और जीवा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, बताया जा रहा है कि श्रीकांत प्रकाशम जिले का रहनेवाला था और हैदराबाद में मजदूरी करता था. वह सेक्स रिअसाइनमेंट कराकर मुंबई जाना चाहता था.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement