Advertisement

फरीदाबाद: मां ने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाया, रोंगटे खड़े करने वाला Video Viral

Faridabad Boy Video Viral: सोशल मीडिया पर सांसों को थमा देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो फरीदबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का है, जहां एक मां ने अपने ही बेटे को साड़ी से बांध कर 10वें फ्लोर से 9 फ्लोर पर लटकाया. वीडियो इतना खौफनाक है कि जरा सी चूक से बच्चे की जान चली जाती.

बच्चे को चादर के सहारे खींचती महिला. बच्चे को चादर के सहारे खींचती महिला.
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का है
  • महिला ने कहा- मुझे अपनी गलती पर पछतावा है

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या एक मां भी ऐसा कर सकती है? हैरान कर देना वाला यह वीडियो फरीदाबाद में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां ने खुद अपने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से नौवें फ्लोर पर लटका दिया. गनीमत रही कि कोई चूक नहीं हुई और बच्चे को दोबारा सही सलामत ऊपर खींच लिया गया. अगर थोड़ी भी चूक होती तो बच्चे की जान जा सकती थी.

Advertisement

वायरल वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का है. वीडियो की पड़ताल करते हुए हमारी टीम फ्लोरिडा सोसायटी में उस महिला तक पहुंची, जिसने खुद अपने बेटे को दसवें फ्लोर से नौवें फ्लोर पर लटकाया था. पता चला कि महिला 10वें फ्लोर पर रहती है, जिसका कोई कपड़ा उसके नीचे वाले फ्लोर पर गिर गया था और उस फ्लोर का ताला लगा हुआ था. इसके चलते महिला वहां से जाकर उस कपड़े को नहीं ला सकती थी. फिर महिला ने अपने बेटे को एक साड़ी से बांध कर कपड़ा लेने के लिए नीचे लटका दिया. इस दौरान सामने वाले फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो फरीदाबाद में वायरल हो रहा है.

इस मामले में महिला मुनेश शर्मा से बात की गई तो उसने कहा कि मुझे अपनी गलती पर पछतावा है. 

Advertisement

सोसायटी में रहने वाले परवीन सारस्वत ने बताया कि ये घटना 6 या 7 फरवरी की है. महिला ने अपने बेटे को साड़ी से बांध कर साड़ी लेने के लिए लटकाया था. उस महिला ने साड़ी लेने के लिए किसी से कोई सम्पर्क नहीं किया और सेल्फ डिसीजन लिया जो खतरनाक साबित हो सकता था. फिलहाल सोसाइटी की तरफ से महिला को ऐसा करने पर नोटिस दिया गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement