Advertisement

UP: शोहदे ने बीच सड़क पर खींचा दुपट्टा, गुस्साई लड़की ने सरेआम कर दी पिटाई

UP News: एक मनचले ने आज बीच सड़क पर युवती का दुपट्टा खींच लिया, लेकिन युवती ने डरने की बजाय युवक को सबक सिखाने की ठान ली और उसे तुरंत पकड़ लिया. जिसके बाद लड़की और मौके मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई के दौरान माफी मांगता युवक. पिटाई के दौरान माफी मांगता युवक.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • युवक ने कान पकड़कर मांगी माफी
  • हरदोई लखनऊ रोड पर खींचा दुपट्टा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लगातार पुलिस एंटी रोमियो अभियान चला रहा है. लेकिन उसके बाद भी महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. हाल ही में नया केस हरदोई जिले से सामने आया है, जहां पर एक शोहदे ने सड़क पर जा रही युवती का दुपट्टा खींच लिया. लेकिन युवती ने घबराने की बजाय मनचले की इस हरकत का मुकाबला किया और उसे बीच सड़क पर ही पकड़कर पीटा. 

Advertisement

दरअसल, हरदोई लखनऊ रोड पर हड्डी अस्पताल के पास शोहदे ने खुलेआम युवती का दुपट्टा खींच लिया. लेकिन युवती ने डरने की बजाय युवक को सबक सिखाने की ठान ली और उसे तुरंत पकड़ लिया. जिसके बाद हो-हल्ला सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ देखकर युवती का मनोबल बढ़ गया और उसने युवक की पिटाई कर दी. 

इस दौरान भीड़ में भी कुछ लोगों ने शोहदे पर हाथ साफ किया. जिसके बाद युवक कान पकड़कर और हाथ जोड़कर युवती से अपनी गलती की माफी मांगता रहा. काफी देर तक युवती उसको उसकी गलती का सबक सिखाती रही. किसी तरह युवक हाथ पैर जोड़कर युवती और भीड़ के हाथों पिटकर मौके से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement