Advertisement

फ्रिज से पानी की बोतल निकाली तो 14 साल के लड़के की गोली मार कर ले ली जान!

इस लड़के ने पानी की चोरी नहीं की थी. इसने पानी को बस फ्रिज से निकाला और बोतलें दोबारा अंदर रख दीं. लेकिन दुकानदार ने अपनी बंदूक निकाली और उसकी पीठ पर गोली मार दी.

पानी चुराने के शक में लड़के की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पानी चुराने के शक में लड़के की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

एक 14 साल के लड़के को पीठ पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान सायरस कारमैक-बेलटन के तौर पर हुई है. मामला अमेरिका के दक्षिणी कैरोलिना का है. यहां एक दुकानदार को रविवार रात शक हुआ कि लड़के ने उसकी दुकान से पानी की चार बोतलें चुराई हैं. पुलिस ने कहा कि सायरस ने पानी की बोतलों को चुराया नहीं था बल्कि दुकान के फ्रिज में वापस रख दिया था. वो उस वक्त दुकान से भाग रहा था, तभी उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा, 'आप किसी को पीछे से गोली नहीं मार सकते, जब तक वो आपके लिए खतरा न हो.' 58 साल के आरोपी रिक चाऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज हुआ है. उसे अदालत में पेश भी किया गया. मृतक लड़के के शव के पास से बंदूक बरामद हुई है. इस अपराध में चाऊ का बेटा भी कथित तौर पर शामिल है. उसी ने अपने पिता से कहा था कि सायरस के पास हथियार है.लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सायरस ने चाऊ या उसके बेटे पर बंदूक तानी हो.

लड़के ने नहीं की थी चोरी
  
आरोपी चाऊ के पास हथियार रखने का परमिट है. मृतक लड़के के पोस्टमार्टम में पता चला कि उसे पीठ पर गोली मारी गई थी. इसके बाद चाऊ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. पुलिस अधिकारी लियॉन लॉट ने कहा, 'अगर उसने चार बोतल लीं, जिन्हें उसने फ्रिज से निकाला और फिर वापस रख दिया, अगर उसने ऐसा किया है, तो ये कुछ ऐसा नहीं है कि आप किसी को गोली मार दोगे, वो भी 14 साल के कम उम्र के इंसान को.' इस इलाके में गोलीबारी के बाद से लोगों में भारी गुस्सा है. दुकान के बाहर लोगों ने प्रदर्शन भी किया है. 

Advertisement

विरोध प्रदर्शनों के बाद रात के वक्त प्रदर्शनकारियों ने चाऊ की दुकान पर तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोग सामान की चोरी करते दिखे. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है. दक्षिणी कैरोलिना का सेल्फ डिफेंस कानून कहता है कि अगर कोई अपनेआप को खतरे में महसूस करे और इस खतरे को टालने के लिए कोई रास्ता न बचे, तभी वो किसी पर गोली चला सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement