Advertisement

UP: दुकान में घुसकर कर दी चौकीदार की हत्या, अनाज की बोरियों में छिपा दिया था शव

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दुकान पर काम करने वाले एक बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि चोरी के उद्देश्य से चोर दुकान में घुसे, जब चौकीदार ने विरोध किया तो हत्या कर दी.

चौकीदार की कर दी गई हत्या. (Representational image) चौकीदार की कर दी गई हत्या. (Representational image)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस थाने से चंद कदम दूर एक आढ़त के चौकीदार की हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग चौकीदार का शव अनाज की बोरियों के नीचे छिपा दिया. दावा किया जा रहा है कि करीब 50 हजार रुपए भी दुकान से चोर ले गए. घटना की जानकारी के बाद SP मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बिसंडा थाना से कुछ दूर एक अनाज खरीद की दुकान है. गुरुवार की रात 8 बजे चौकीदार 70 वर्षीय नन्हे दुबे दुकान में ताला लगाकर रात में सो गया. सुबह काफी देर तक बाहर न आने पर लोगों ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लोग अंदर गए तो देखकर दंग रह गए. खून से लथपथ हालत में चौकीदार का शव पड़ा था. इसके बाद लोगों ने दुकान मालिक के साथ पुलिस को सूचना दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकान में जगह-जगह खून पड़ा था. खून से सनी लोहे की रॉड भी दुकान में पड़ा थी. दुकानदार श्याम जी ने कहा कि हम दुकान बंद कर शाम को घर चले गए थ्ज्ञे. सुबह सूचना मिली तो आकर देखा कि चौकीदार नन्हे दुबे की हत्या कर दी गई है. दुकान से 50 हजार रुपये चोरी हुए हैं. पुलिस को सूचना दे दी है.

Advertisement

अनाज की बोरियों में छिपा दिया था शव

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या कर उसका शव अनाज की बोरियों में छिपा दिया गया था. उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.

SP अभिनंदन ने इस मामले में कहा कि सूचना मिली थी कि बिसंडा के मेन बाजार में एक राशन की दुकान में एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि चोरी के इरादे से चोर घर में घुसे थे. चौकीदार ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई. घटना के हर बिंदु की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement