Advertisement

समोसों के शौकीन को दुकानदार ने नहीं दिया डिस्काउंट, आरोपी ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी

दुकान के मालिक ने समोसों पर डिस्काउंट देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर उस शख्स ने दुकान मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए धमकी भरा कॉल किया.

दुकानदारों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार दुकानदारों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • मालिक ने समोसों पर डिस्काउंट देने से इनकार कर दिया था
  • 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने के लिए फोन पर दी धमकी

हरियाणा के गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बदमाश को मिठाइयों की दुकान के मालिक ने समोसों पर डिस्काउंट देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर उस शख्स ने दुकान मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने के लिए फोन पर धमकी दे डाली.  

गुरुग्राम के चंदू विहार क्षेत्र में यह घटना हुई. आरोपी की पहचान गुरुग्राम के साढरना में रहने वाले सागर के तौर पर हुई है. दरअसल, सागर को इस दुकान के समोसे बहुत पसंद थे. एक दिन उसने दुकान मालिक से कहा कि वो उसे समोसों पर डिस्काउंट दिया करे. दुकानदार ने ऐसा करने से मना कर दिया तो सागर आगबबूला हो गया. उसने डिस्काउंट न देने के बदले पूरे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली.  

Advertisement

गुरुग्राम के चंदू विहार इलाके में बर्फीवाला स्वीट शॉप स्थित है. यहीं से सागर समोसे खाता था. सागर ने पुलिस को बताया कि वो दुकान मालिक की ओर से डिस्काउंट न देने से नाराज था. आरोपी ने शनिवार को दुकान मालिक अनिल को फोन किया और खुद को जेल में बंद गैंगस्टर आकू का भाई बताया. उसने पहले व्हाट्सएप नंबर मांगा जो अनिल ने देने से इनकार कर दिया.   

आरोप के मुताबिक सागर ने फोन पर दुकान मालिक से 50 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दे डाली कि अगर ये रकम नहीं दी गई तो बुरे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे. दुकान मालिक ने राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के साथ उस मोबाइल नंबर को भी बताया जिससे उसे रंगदारी की धमकी मिली थी. पुलिस ने सागर की लोकेशन को ट्रेस किया तो ये गुरुग्राम के सेक्टर 10 के गांव साढरणा की मिली. सागर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement