Advertisement

'पिटाई से बदन दुख रहा है...', टीम लीडर से श्रद्धा ने बयां किया था दर्द, फोटो के बाद सामने आई एक और चैट

श्रद्धा को आफताब ने साल 2020 में पीटा था. इसकी एक तस्वीर सामने आई थी. अब एक वाट्सऐप चैट भी मिली है. इसमें श्रद्धा ने अपने टीम लीडर को पिटाई की बात बताई थी. उसने कहा था कि मारपीट की वजह से उसका बदन दुख रहा है.

आफताब ने साल 2020 में श्रद्धा को पीटा था आफताब ने साल 2020 में श्रद्धा को पीटा था
अरविंद ओझा
  • ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

श्रद्धा और आफताब के रिश्ते में बीते दो सालों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसके सबूत लगातार सामने आ रहे हैं. अब एक वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने अपने टीम लीडर को बताया है कि आफताब ने उसे पीटा था. इससे पहले श्रद्धा की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे.

Advertisement

अब जो चैट सामने आई है उसमें श्रद्धा अपने पूर्व टीम लीडर करण भक्की से बात कर रही है. यह चैट 24 नवंबर 2020 की है. इसमें वह तबियत ठीक ना होने की बात बता रही है. ये वही वक्त था जब आफताब ने उसे पीटा था.

चैट में क्या लिखा था?

वाट्सऐप चैट जिसे श्रद्धा और उसके टीम लीडर की बातचीत बताया जा रहा है. उसमें श्रद्धा कहती है अब उसके (आफताब) घर जाने से सब ठीक हो गया है. अब वह (आफताब) बाहर जा रहा है.

श्रद्धा आगे लिखती है, 'मैं आज काम नहीं कर पाऊंगी क्योंकि कल हुई मारपीट की वजह से शायद मेरा बीपी गिरा हुआ है और शरीर में दर्द हो रहा है. एनर्जी नहीं बची है बेड से उठने की. मुझे यह भी देखना है कि वह आज चला जाए.'

Advertisement

आगे श्रद्धा लिखती हैं कि मेरी वजह से जो परेशानी हो रही है और जो काम का नुकसान हो रहा है उसके लिए मैं माफी मांगती हूं.

23 नवंबर की चैट में दिखाई थी चोट के निशान वाली फोटो

इससे पहले श्रद्धा की एक और चैट और फोटो सामने आई थी. ये चैट मुम्बई में श्रद्धा और उसके दोस्तों के बीच की है. चैट 23 नवंबर 2020 यानी उस दौरान की है जब आफताब ने श्रद्धा के साथ मारपीट की थी. इस चैट में श्रद्धा का दोस्त उसकी हालत और क्या वो आफताब के साथ उसके घर में सुरक्षित है इस बारे में पूछ रहे हैं. साथ ही श्रद्धा ने चैट में चेहरे पर आई चोट का फोटो भी दोस्तों को वाट्सऐप किया है. इस चैट में महिला मंडल में शिकायत की बात भी की जा रही है.

सामने आई थी श्रद्धा की तस्वीर

शुक्रवार सुबह ही श्रद्धा की एक फोटो भी सामने आई थी. यह फोटो साल 2020 की थी, जब आफताब ने उसे पीटा था. इसके बाद श्रद्धा 3 दिन अस्पताल में भर्ती भी रही थी. ये आरोप श्रद्धा के दोस्तों ने लगाए हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा के चेहरे पर जख्म के निशान हैं. दोस्तों के समझ से परे है कि श्रद्धा ने आफताब की ज्यादती और जुल्म इतने दिनों तक क्यों सहा.

Advertisement

कुछ ऐसी चैट भी सामने आई हैं जिसमें श्रद्धा ने मारपीट की बात छिपाने की कोशिश की है. ये 2020 के किस महीने की हैं यह फिलहाल साफ नहीं है. इसमें श्रद्धा अपने नाक की चोट के बारे में अपने दोस्त को बता रही हैं. उस समय उसने बताया था कि उसकी नाक फ्रैक्चर हो गई क्योंकि वो गिर गयी थी. श्रद्धा ये बात छिपाई कि आफताब ने उसे मारा था.

मारपीट के बावजूद श्रद्धा क्यों गई आफताब के पास?

इस बारे में श्रद्धा के दोस्त गुडविन ने आजतक को बताया कि मारपीट के बाद वे लोग उसे हॉस्पिटल और पुलिस स्टेशन भी लेकर गए थे. लगातार आफताब उसे फोन कर रहा था और बोल रहा था कि अगर तुम वापस नहीं आई तो सुसाइड कर लूंगा. मतलब वह श्रद्धा को ब्लैकमेल कर रहा था.

खुद को बताया था पति-पत्नी

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था. फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर ने यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था, दोनों बिल्डिंग के नीचे भी लड़ते रहते थे. सोसायटी के लोग आफताब और श्रद्धा की लड़ाइयों से वाकिफ थे.

Advertisement

पुलिस को इन सबूतों की तलाश

टुकडों में बंटी लाश के टुकड़े, लाश के टुकड़े करनेवाली आरी, कत्ल के वक्त श्रद्धा के पहने कपड़े, घर में मौजूद लाश के टुकड़ों या खून के कोई निशान, बाथरूम में नाली में इकट्ठा कोई सबूत, श्रद्धा का मोबाइल फोन, 18 मई से 5 जून तक रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक आफताब का मोबाइल का लोकेशन ये सब ऐसी चीजें हैं जिनकी पुलिस को तलाश है लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है. ये मिल गए, तो समझिए केस आईने की तरह साफ और नहीं मिला तो मुश्किल बढ़ती जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement