Advertisement

श्रद्धा की हत्या क्यों की, शव के टुकड़े और हथियार कहां फेंके?... पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब से पूछे गए ये बड़े सवाल

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब से पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान तमाम सवाल पूछे गए. आफताब से उसके बचपन और दोस्तों के बारे में भी सवाल किए गए. उससे पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने श्रद्धा की हत्या कर दी? क्या उसने साजिश के तहत श्रद्धा की हत्या की, या फिर यह हीट ऑफ द मूवमेंट था, जैसा कि उसने कोर्ट में कहा?

श्रद्धा और उसकी हत्या में आरोपी आफताब श्रद्धा और उसकी हत्या में आरोपी आफताब
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी दिल्ली पुलिस का गुरुवार को करीब 8 घंटे तक पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया. आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट का दूसरा दौर 12 बजे शुरू हुआ. उससे करीब 40-50 सवाल पूछे गए. आफताब से श्रद्धा के साथ डेटिंग से हत्या तक क्या क्या हुआ, इसे लेकर तमाम सवाल किए गए. इतना ही नहीं आफताब से ये भी पूछा गया कि क्या आफताब ने श्रद्धा की हत्या साजिश के तहत की. 

Advertisement

आफताब से कौन-कौन से सवाल पूछे गए? 

आफताब से पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान तमाम सवाल पूछे गए. आफताब से उसके बचपन और दोस्तों के बारे में भी सवाल किए गए. उससे पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने श्रद्धा की हत्या कर दी? क्या उसने साजिश के तहत श्रद्धा की हत्या की, या फिर यह हीट ऑफ द मूवमेंट था, जैसा कि उसने कोर्ट में कहा? 

आफताब से पूछा गया कि उसने श्रद्धा के साथ डेटिंग कब शुरू की. डेटिंग के बाद से हत्या तक क्या क्या हुआ? उसने श्रद्धा के शव को इस तरह से ठिकाने क्यों लगाने का फैसला किया? इतना ही नहीं उससे ये भी पूछा गया कि उसने हत्या में कौन कौन से हथियार इस्तेमाल किए. उसने हथियारों को कहां छिपाया और शव के टुकड़े कहां फेंके. इसके अलावा तमाम और सवाल पूछे गए, जिनसे श्रद्धा के मामले में और सबूत इकट्ठे किए जा सकें. सूत्रों के मुताबिक, आफताब जांच के दौरान सहयोग कर रहा है.

Advertisement

कब होगा नार्को टेस्ट?

सूत्रों के मुताबिक, आफताब को शुक्रवार को भी पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता है. पॉलीग्राफी टेस्ट हो जाने के बाद आफताब का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इस मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद ही आफताब का नार्को टेस्ट होगा. 
 
आफताब के फ्लैट से 5 चाकू बरामद

इसी बीच गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आफताब के महरौली स्थित फ्लैट से 5 चाकू बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस का दावा है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद शव को काटने में इनका भी इस्तेमाल किया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आफताब के फ्लैट से 5 चाकू मिले हैं. इन सभी को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. ताकि यह साफ हो जाए कि इनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया है, या नहीं.  

आफताब ने श्रद्धा के किए 35 टुकड़े

दिल्ली के महरौली में फ्लैट लेने के बाद 18 मई को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आफताब का दावा था कि श्रद्धा उस पर शादी के लिए दवाब डाल रही थी. इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. उसके शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक फ्रिज में रखा. वह रोज रात में शव के 1 टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था. ऐसा उसने 20 दिन तक किया. वह श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रहता रहा. उसने श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट चलाना जारी रखा. साथ ही उसने श्रद्धा के अकाउंट से 54000 रुपए भी ट्रांसफर किए.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement