Advertisement

चेहरे पर जख्म के निशान, तीन दिन अस्पताल में चला इलाज... श्रद्धा की नई फोटो से आफताब के जुल्मों का खुलासा

आजतक के हाथ श्रद्धा की एक्सक्लूसिव तस्वीर लगी है. यह तस्वीर उस वक्त की है जब साल 2020 में श्रद्धा को आफताब ने पीटा था. इसके बाद श्रद्धा 3 दिन तक अस्पताल में भर्ती भी रही थी. ये आरोप श्रद्धा के दोस्तों ने लगाए थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा के चेहरे पर जख्म के निशान हैं.

आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा को 2020 में बहुत पीटा था, जिस वजह से वह हॉस्पिटल में एडमिट थी आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा को 2020 में बहुत पीटा था, जिस वजह से वह हॉस्पिटल में एडमिट थी
अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली पुलिस की आंखों में लगातार धूल झोंक रहा है. वो तरह-तरह के पैंतरे दिखा रहा है. बयान बदल-बदलकर दिल्ली पुलिस को बरगला रहा है. आफताब ने इतने नकाब पहन रखे हैं कि दिल्ली पुलिस को सच तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इस बीच आजतक के हाथ श्रद्धा की एक्सक्लूसिव तस्वीर लगी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, यह तस्वीर उस वक्त की है जब साल 2020 में श्रद्धा को आफताब ने पीटा था. इसके बाद श्रद्धा 3 दिन अस्पताल में भर्ती भी रही थी. ये आरोप श्रद्धा के दोस्तों ने लगाए थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा के चेहरे पर जख्म के निशान हैं. दोस्तों के समझ से परे है कि श्रद्धा ने आफताब की ज्यादती और जुल्म इतने दिनों तक क्यों सहा? 

श्रद्धा से अक्सर लड़ाई करता था आफताब

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली से मुंबई तक जांच जारी है. इस बीच पता चला है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था. फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर के मुताबिक, दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था, दोनों बिल्डिंग के नीचे भी लड़ते रहते थे. सोसायटी के लोग आफताब और श्रद्धा की लड़ाईयों से वाकिफ थे.

Advertisement

घर से सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस

इस बीच श्रद्धा हत्याकांड के सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीम लगी हुई है. जंगल के साथ ही घर की तलाशी ली जा रही है. इसके लिए फॉरेंसिक टीम ने भी कई चक्कर घर के काटे. जिस बाथरूम में श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए गए, वहां तो कुछ नहीं मिला, लेकिन किचन में एक जगह खून के कुछ धब्बे जरूर मिले हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो आफताब के घर की तलाशी के दौरान किचन में गैस सिलिंडर रखने वाली जगह खून के निशान नजर आए. इसके अलावा अब तक की छानबीन में पुलिस को ना तो घर के किसी दूसरे हिस्से में और ना ही फ्रिज में खून का कोई धब्बा या ऐसी ही कोई दूसरी चीज नजर आई, क्योंकि इन पांच से छह महीनों में आफताब बार-बार पूरे मकान की और खास कर उन जगहों की सफाई करता रहा, जहां पर उसने श्रद्धा की हत्या की या फिर लाश के टुकड़े किए.

छतरपुर की नालियों में से मिले हड्डी के टुकड़े

इसी बीच पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर छतरपुर की कुछ नालियों की भी तलाशी ली और वहां से हड्डियों के टुकड़े बरामद किए. आफताब की निशानदेही पर नाले से बरामद हड्डियों के ये टुकड़े अगर श्रद्धा की हड्डियों के टुकडे निकल आए, तो इस केस के लिए बेहद पुख्ता सबूत साबित होंगे.

Advertisement

आफताब की साज़िशों में एक वैक्यूम क्लीनर वाला पहलू भी और जुड़ गया है. पुलिस की पूछताछ में आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा की जान लेने और उसकी लाश निपटाने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से ही खास तौर पर एक वैक्यूम क्लीनर ऑन लाइन खरीदा था, ताकि पानी और एसिड की साफ-सफाई के बाद अगर खून या लाश के कुछ निशान बाकी रह जाएं, तो उन्हें वैक्यूम क्लीनर से खींच कर पूरी तरह साफ कर दिया जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement