Advertisement

Shrikant Tyagi: फॉर्च्यूनर-सफारी...श्रीकांत त्यागी की 5 लग्जरी गाड़ियां, सभी का नंबर 0001

नोएडा पुलिस को श्रीकांत त्यागी के ठिकानों से 5 लग्जरी गाड़ियां मिली हैं. जिन्हें पुलिस ने सीज किया है. इनमें 2 फॉर्च्यूनर, 2 सफारी और 1 होंडा सिटी शामिल है. इन सभी गाड़ियों का नंबर 0001 है. श्रीकांत त्यागी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

नोएडा का 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी आखिरकार मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर उसे देर शाम गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले तक आरोपी नोएडा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था. नोएडा पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित करना पड़ा. अब उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है. 

Advertisement

आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद नोएडा पुलिस ने उससे घंटों पूछताछ की. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए. पुलिस ने उसके पास से बरामद की गई 5 लग्जरी गाड़ियों के बारे में भी पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि उसकी गाड़ी पर जो विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगा था, वो स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसे दिया था. 

VIP नंबर का शौकीन है आरोपी

आरोपी के पास से पुलिस को 5 लग्जरी गाड़ियां मिली हैं. जिन्हें पुलिस ने सीज किया है. इनमें 2 फॉर्च्यूनर, 2 सफारी और 1 होंडा सिटी शामिल है. इनमें से एक फॉर्च्यूनर पर विधायक का स्टीकर और एक फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो मिला था.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया था कि आरोपी के पास से जो गाड़ियां मिली हैं, उन सभी गाड़ियों का नंबर 0001 है. आरोपी वीआईपी नंबर का शौकीन है. इन गाड़ियों पर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ का रजिस्ट्रेशन है. आरोपी ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी पर ये वीआईपी नंबर लगवाने के लिए उसके द्वारा 1-1 लाख रुपये की मोटी कीमत चुकाई गई है.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद भी कम नहीं हुई हेकड़ी

गिरफ्तार होने के बाद भी आरोपी की हेकड़ी कम होती नहीं दिखी. यही कारण है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के कई बार कहने पर आऱोपी ने महज कुछ सेकेंड के लिए मास्क हटाया और फिर वापस लगा लिया. वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया के सवालों से बचते हुए हवा में हाथ हिलाकर भी उसने दिखा दिया कि उसमें कानून का कोई खास खौफ नहीं है.

सचिवालय के पास पर BJP ने साधा निशाना

बीजेपी के प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने आरोपी श्रीकांत की कार पर मिले सचिवालय के पास को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके नेता अखिलेश यादव जी क्या आप बतायेंगे कि बदमाश श्रीकांत त्यागी को सचिवालय पास क्यों दिलाया? और अभी ऐसे कितने बदमाश आपने आस्तीन में छुपाये हुए हैं, जो सचिवालय पास भी रखते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके नेता अखिलेश यादव जी क्या आप बतायेंगे कि बदमाश #श्रीकांत_त्यागी को सचिवालय पास क्यों दिलाया ?

और अभी ऐसे कितने बदमाश आपने आस्तीन में छुपाये हुए हैं जो सचिवालय पास भी रखते हैं। @yadavakhilesh @myogiadityanath @swatantrabjp @sunilbansalbjp pic.twitter.com/zX8WhCLbjG

— Alok Awasthi आलोक अवस्थी (@aalok_aawasthii) August 9, 2022

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement