Advertisement

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार अब अंडरवर्ल्ड से जुड़े, जानिए केस के 5 बड़े अपडेट्स

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के तार अब अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ मूसेवाला के घर नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. राहुल गांधी भी आज मूसेवाला के घर पहुंचे.

सिद्धू मूसेवाला की मुखबरी करने वाला अरेस्ट हो चुका है सिद्धू मूसेवाला की मुखबरी करने वाला अरेस्ट हो चुका है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • मूसेवाला की 29 मई को हत्या हुई थी
  • सिंगर की हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ माना जा रहा है

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में रोज कोई नई जानकारी सामने आ रही है. पहले यह हत्याकांड गैंगस्टर्स तक सीमित था, लेकिन अब इसके तार अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ रहे हैं. दूसरी तरफ आज राहुल गांधी मानसा पहुंचकर मूसेवाला के परिवार से मिले. वहीं आज दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है.

बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मानसा जिले में मर्डर हुआ था. तब वह अपनी मौसी के घर जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर उसपर करीब 30-35 गोलियां चलाई गई थीं. इसमें से करीब 20 गोली सिद्धू के शरीर के आर-पार निकल गई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - एक और इत्तेफाक! मूसेवाला ने Tattoo पर कही थी ये बात, हत्या के बाद सच साबित हुई

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े बड़े अपडेट्स

1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब के मानसा जिले पहुंचे. यहां मूसा गांव में वह सिद्धू मूसेवाला के घर गए. गांव में मूसेवाला के परिवार से उन्होंने मुलाकात की. यहां राहुल ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को गले लगाकर सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी ने मूसेवाला के पिता को लगाया गले, सिद्धू की तस्वीर के सामने जोड़े हाथ

मूसेवाला केस की जांच से जुड़ा एक अपेडट और आया है. मानसा जिले की बार एसोसिएशन ने कहा है कि सिद्धू के परिवार का केस उनकी तरफ से वकीलों का पैनल फ्री में लड़ेगा. वहीं आरोपियों की तरफ से कोई वकील केस नहीं लेगा.

Advertisement

2. गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी फिरौती

मूसेवाला के मर्डर के बाद गोल्डी गैंग के नाम से धमकियां मिलने लगी हैं. पहले सलमान खान और अब लखनऊ के एक व्यापारी को धमकी मिली है. रंगदारी ने देने पर मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी दी गई है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कुमार कनौजिया उर्फ गुड्डू को वीडियो कॉल करके धमकी दी गई है. लखनऊ स्थित सरोजिनी नगर में उनकी जूलरी की दुकान है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

3. लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो कि मूसेवाला मर्डर की साजिश रचने का प्रमुख आरोपी है उससे आज दिल्ली पुलिस ने फिर पूछताछ. हालांकि, आज पूछताछ सिद्धू केस से जुड़ी नहीं थी. यह पूछताछ सलमान खान को मिली धमकी भरे पत्र के मामले में थी. उस पत्र में सलमान को सिद्धू की तरह मारने की धमकी दी गई थी. पत्र पर LB (लॉरेंस बिश्नोई) लिखा था. हालांकि, पूछताछ में लॉरेंस ने इस पत्र के पीछे अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है.

4. दोस्ती के चक्कर में फंस गया केकड़ा

मूसेवाला की मुखबरी करने वाले संदीप उर्फ केकड़ा को पंजाब पुलिस ने कल पकड़ा था. वह सिरसा की मंडी कालांवाली का रहने वाला है. अब सामने आया है कि वह दोस्ती-यारी के चक्कर में इस मामले में फंस गया. केकड़ा के तार सचिन बिश्नोई से जुड़े बताए जाते हैं. सचिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. सूत्रों के अनुसार केकड़ा खुद गैंगस्टर न होकर सचिन बिश्नोई का दोस्त है. इसी दोस्ती के नाम पर सचिन ने केकड़ा का रेकी के लिए इस्तेमाल किया.

Advertisement

5. अरुण गवली का आया नाम

सिद्धू के कत्ल के तार अब अंडरवर्ल्ड डॉन रहे अरुण गवली से भी जुड़े हैं. दरअसल, संतोष जाधव नाम का एक बदमाश है. अरुण गवली की पत्नी आशा गवली के साथ संतोष जाधव के फोटो पुणे पुलिस के हाथ लगे हैं.

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने पुणे के करीबी खेड तहसील के रहने वाले संतोष जाधव पर शक जताया है, जिसे लेकर पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी महाराष्ट्र और पुणे पुलिस से शेयर की है. जिसके चलते अब पुलिस संतोष को ढूंढने में लगी है. अब पुणे पुलिस जांच कर रही है कि गवली गिरोह से संतोष जाधव के कोई अपराधिक कनेक्शन तो नहीं हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement