Advertisement

Moosewala Murder: शूटर अंकित सिरसा का खुलासा, सिद्धू मूसेवाला को नजदीक से 6 गोलियां मारी थी

Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा पकड़ा जा चुका है. उसने मूसेवाला को छह गोलियां मारी थीं.

मूसेवाला की हत्या का आरोपी अंकित सिरसा सिर्फ 19 साल का है मूसेवाला की हत्या का आरोपी अंकित सिरसा सिर्फ 19 साल का है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • अंकित सिरसा हरियाणा का रहने वाला है
  • अंकित मुख्य आरोपी प्रियव्रत फौजी का करीबी है

Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से जुड़ी नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. धीरे-धीरे करके इस कत्ल के राजों से परदा उठता जा रहा है. मूसेवाला की हत्या करने वाले और इस साजिश में शामिल कई लोगों को अबतक पुलिस पकड़ चुकी है. मूसेवाला मर्डर में ताजा गिरफ्तारी अंकित सिरसा (Ankit Sirsa) की हुई है, जिससे जुड़े नये खुलासे अब हो रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अंकित सिरसा बाकी हत्यारों के मुकाबले सिद्धू को मारने के लिए सबसे ज्यादा उतावला था. अंकित की उम्र सिर्फ 19 साल है और वह इन सारे शूटर्स में सबसे छोटा है.

यह भी पढ़ें - हत्या में 2 लड़कियों का होना था इस्तेमाल, प्रेस रिपोर्टर और पुलिसवाली बनाकर सिंगर के घर भेजने की थी तैयारी

बता दें कि अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस ने रविवार रात को कश्मीरी गेट के पास से पकड़ा था. उसके साथ सचिन भिवानी (उम्र 25 साल) को भी धरा गया था. उसने मूसेवाला के मर्डर में शामिल चार शूटर्स की मदद की थी. ये दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे.

मूसेवाला से पहले किसी को नहीं मारा था

अंकित हरियाणा के सिरसा गांव का रहने वाला है. अंकित के नाम पहले राजस्थान में दो केस दर्ज हैं. दोनों केस हत्या की कोशिश के हैं. लेकिन सिद्धू से पहले तक उसने कोई मर्डर नहीं किया था. मतलब यह उसकी पहली हत्या थी.

Advertisement

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धारीवाल ने बताया कि रविवार को करीब 11 बजे हमारी टीम ने अंकित और उसके साथी सचिन को पकड़ा. अंकित उन शूटर्स में सबसे युवा था. उसने मूसेवाला पर सबसे करीब से गोली चलाई थी.

पुलिस ने बताया कि अंकित ने मूसेवाला के सबसे करीब (बाकी शूटर्स के मुकाबले) जाकर फायरिंग की थी. उसकी करीब छह गोली मूसेवाला को लगी थी. बताया गया है कि अंकित ने दोनों हाथों में पिस्टल थामी हुई थी और वह एकसाथ दोनों से गोली चला रहा था.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अंकित सिरसा मुख्य शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी का करीबी है. दोनों एकसाथ ही गुजरात के कच्छ भागे थे. फिर 19 जुलाई को प्रियव्रत कच्छ से ही पकड़ा गया था.

अंकित के फोन से पुलिस को कई फोटोज और वीडियो भी मिले हैं. इनमें वह हथियारों की प्रदर्शनी कर रहा है. किसी में उसने दोनों हाथों में हथियार थामे हुए हैं. वहीं किसी में उसने गोलियों से Moosewala लिखा हुआ है.

जिस वक्त ये पकड़ा गया तब यह अपने साथी से मिलकर नोएडा जाने वाला था. इसके बाद इनके टारगेट पर दो और लोग थे फिर विदेश भागने की योजना थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement