Advertisement

Sidhu Moosewala Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दो और गिरफ्तारी, धरा गया केकड़ा का साथी

सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था. अबतक मामले में 12 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. लेकिन शूटरों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है.

सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • मूसेवाला मर्डर केस में अबतक 12 गिरफ्तारी हो चुकी हैं
  • अबतक शूटरों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने आज गुरुवार को और गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने केशव और चेतन नाम के शख्स को पकड़ा है. दोनों गिरफ्तारियां बठिंडा से हुई हैं. इससे पहले बुधवार को महाकाल उर्फ सिधेश हिरामल को धरा गया था.

पंजाब पुलिस ने बठिंडा से केशव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. 29 मई को वह ही संदीप उर्फ केकड़ा के साथ दिखा था. केकड़ा वही शख्स था जिसने मूसेवाला की रेकी करके मुखबरी की थी. इसके बाद ही मूसेवाला पर हमला हुआ था, जिसमें उनकी मौत हो गई.

Advertisement

केशव कौन है?

पंजाब पुलिस ने बताया है कि केकड़ा ने मूसेवाला के घर और आसपास के इलाके की रेकी करने में केशव की मदद की थी. उसके साथ कोई निक्कू नाम का शख्स भी था. केशव पर आरोप है कि उसने हत्यारों के लिए हथियारों का इंतजाम किया था. पुलिस ने केशव के साथी चेतन को भी अरेस्ट किया है.

सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर किया गया था. तब वह अपने दो दोस्तों के साथ अपनी मौसी के घर जा रहे थे. बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बीच सड़क में रोककर कम से कम 30-35 गोलियां चलाई थीं. इसमें से 20 के करीब गोली सिद्धू मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं. वहीं उनको दोनों दोस्त जख्मी हालत में फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

मूसेवाला के मर्डर के पीछे लॉरेंस गैंग को माना जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बने पेज ने भी इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. कहा गया कि था कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया था. विक्की मिड्डूखेड़ा लॉरेंस गैंग का करीबी था. पिछले साल उसका मर्डर हो गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement