Advertisement

Sidhu Musewala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर में अब तक तीन गैंगस्टर गिरफ्तार, जानिए कौन हैं और क्या लगे आरोप?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में अब तक तीन गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए हैं. पहला- मनप्रीत भाऊ, दूसरा- मनप्रीत सिंह और तीसरा- शरद. इसमें से दो मनप्रीत सिंह और शरद, पंजाब के अलग-अलग जेल में ही बंद हैं.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस
तनसीम हैदर
  • दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • सिद्धू मूसेवाला केस में अब तक तीन गिरफ्तार
  • जेल में बंद दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से मनप्रीत सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर सिद्धू मूसेवाला के हमलावरों को बोलेरो गाड़ी और कोरोला गाड़ी मुहैया करवाने का आरोप है. आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड बताया जा रहा है. इसके अलावा दो और गैंगस्टर को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मन्नू और शरद को 5 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है. दोनों लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य है. दोनों पर शक है कि इन्होंने कत्ल में इस्तेमाल दोनों गाड़ियां बलेरो और करोला गाड़ी शूटर्स को मुहैया कराई थी. फिलहाल पंजाब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल और पंजाब की अलग-अलग जेलों के अंदर से रची गई थी. जेल में बंद मनप्रीत और शरद वर्चुअल नंबरों से कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के लगातार संर्पक में रहते थे. मुसेवाला के कत्ल में कुल 6 शूटर्स शामिल थे. उन्हें गाड़ी मनप्रीत भाऊ ने मुहैया कराई थी.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गाड़ी सप्लाई करने वाले मनप्रीत भाऊ पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाऊ के ऊपर फरीदकोट, मुक्तसर व अन्य जिलों में 9 मुकदमें दर्ज है. रविवार को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसावाला का मर्डर हो गया था और मंगलवार को इस केस में पहली गिरफ्तारी हुई थी.

Advertisement
शरद, मनप्रीत और मनप्रीत सिंह

पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया. मनप्रीत सिंह को कल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मनप्रीत सिंह ड्रग डीलर के रूप में कुख्यात रहा है. इससे पहले वो हत्या की कोशिश और उपद्रव के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में कुल 6 शूटर्स शामिल थे. इसमें AK 47 का भी इस्तेमाल हुआ था. इसके अलावा पॉइंट थर्टी, 9 MM, पॉइंट 45 बोर के हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया. इस बीच, मूसेवाला मर्डर केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

एसआईटी में मानसा के एसपी (जांच) धर्मवीर सिंह, बठिंडा के डीएसपी (जांच) विश्वजीत सिंह और मानसा के सीआईए प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह को शामिल किया गया है. कल ही सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब इकट्ठा हुआ और सबने नम आंखों से मूसेवाला को अंतिम विदाई दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement