Advertisement

UP: बहन ने मुंह पर थूका, भाई ने गोली मारकर की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

आगरा में सगी बहन की हत्या के आरोपी ललित उर्फ निक्कू चौधरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ आगरा-जयपुर हाईवे से सटे सुचेता गांव के पास हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. भाभी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में सगी बहन की हत्या के आरोपी ललित उर्फ निक्कू चौधरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ आगरा-जयपुर हाईवे से सटे सुचेता गांव के पास हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. 

आरोपी निक्कू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पूनम का व्यवहार हमेशा अमर्यादित रहता था. वो 27 साल की होने के बाद भी शादी नहीं कर रही थी. पैसों की बर्बादी कर रही थी. वह हमेशा गालियां बकती थी. वारदात के दिन 26 नवंबर को भाभी नीलू उसकी दुकान पर ताला डाल दिया था. इस बात को लेकर वह भाभी से बात करने पहुंचा. 

Advertisement

भाभी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला 

इसी दौरान पूनम गालियां देने लगी और उसके मुंह पर थूक दिया. इस बात से गुस्सा होकर उसने बहन को गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, हमले में भाभी नीलू भी गोली लगने से घायल हो गई थी. इलाज के बाद नीलू घर पहुंच गई है. उसकी ही तहरीर पर पुलिस ने निक्कू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. 

मामले में आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया, "आरोपी निक्कू चौधरी शहर से बाहर भागने की फिराक में था. पुलिस ने सुचेता चौराहे पर आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने के लिए साथ में लेकर गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद निक्कू ने भागने के लिए पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया." 

Advertisement

एसपी सिटी ने आगे बताया, "फायर मिस होने से पुलिस टीम बाल-बाल बच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. आरोपी निक्कू का पुराना आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ आगरा के सिकंदरा थाने में हत्या का मुकदमा भी दर्ज है"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement