Advertisement

Sitamarhi: पेट्रोल पंप के पास मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या की आशंका

सीतामढ़ी में एक युवक को घर से उठाकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का शव पेट्रोल पंप के पास पड़ा हुआ मिला. घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों का प्रदर्शन (फोटो आजतक) शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों का प्रदर्शन (फोटो आजतक)
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे
  • जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

सीतामढ़ी में एक युवक को घर से उठाकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का शव पेट्रोल पंप के पास पड़ा हुआ मिला. घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement

गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के आंदमबान वार्ड नंबर 1 निवासी अशर्फी साह के बेटे सरोज कुमार को मार कर उसके शव को पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया. सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो उसकी जानकारी सरोज के परिजनों को दी. ग्रामीणों और परिजनों ने सीतामढ़ी बैरगनिया मुख्य सड़क पर टायर जलाकर जाम लगाया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

करीब दस लोग घर से उठाकर ले गए

मामले को लेकर सरोज की भाभी संजना देवी ने बताया कि गुरुवार को सरोज अपने घर में सोया हुआ था. इस दौरान गांव के ही करीब दस लोग घर में घुसकर उसे उठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद बैरगनिया थाना अध्यक्ष अमिता सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड जाम को समाप्त करवाया. वहीं अमिता सिंह ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों ने एक आवेदन दिया है. जिसके आधार पर छानबीन कर जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि 7 नवंबर को रीगा विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण का विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा क्षेत्र में बैरगनिया प्रखंड पड़ता है. चुनाव को लेकर प्रशासन के सतर्कता के बावजूद हत्या की घटना हुई है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement