Advertisement

सीतापुर में BSP नेता की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव, पास में पड़ी थीं शराब की बोतलें

यूपी के सीतापुर में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बसपा नेता का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला है. पुलिस को शव के पास से शराब की बोतलें भी मिलीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

सीतापुर में बसपा नेता की हत्या. सीतापुर में बसपा नेता की हत्या.
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खेतों की रखवाली करने गए बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने घटना के पीछे किसी भी कारण को अभी तक स्पष्ट नहीं किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आपसी रंजिश को वजह मान रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से शराब की बोतल और गिलास बरामद हुए हैं, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब पीने के दौरान विवाद होने पर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पिसावां थाना इलाके की है. यहां ग्राम जिगनिया जलालपुर निवासी 58 वर्षीय रामलोटन पुत्र वेदनाथ मंगलवार शाम अपने खेतों की तरफ गए थे. बुधवार दोपहर तक जब रामलोटन घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद रामलोटन का शव गांव के ही अरुण के खेतों में खून से लथपथ मिला.

परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पत्नी कांति देवी ने बताया कि उनके पति की किसी भी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी. वह बसपा के सेक्टर प्रभारी भी थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना को लेकर क्या बोले एएसपी?

वहीं इस मामले में एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से शराब की कुछ बोतलें और गिलास बरामद किए हैं. आशंका है कि शराब पीने के दौरान ही विवाद हुआ है, जिसके बाद विवाद में डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान खेतों में लगे कंटीले तार में गिरने से रामलोटन का शरीर छिल गया, जिससे खून बहा है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement