Advertisement

सीतापुर पुलिस ने पकड़ी 58 लाख की ड्रग्स, हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर में पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को 58 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ा है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है पकड़े गए ड्रग्स तस्करों में से एक प्रेम उर्फ जंगली महमूदाबाद का हिस्ट्रीशीटर है. और इसे पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक की तरफ से पुरस्कार की भी घोषणा की गई है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • पुलिस ने दोनों ड्रग्स तस्कर को भेजा जेल
  • पुलिस टीम को उपमहानिरीक्षक की तरफ से मिलेगा इनाम

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 58 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों ड्रग्स तस्करों में से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. और उसके खिलाफ महमूदाबाद कोतवाली में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस और स्वाट टीम ने इन दोनों ड्रग्स तस्करों को शहर कोतवाली क्षेत्र से चेकिंग के दौरान दबोचा है. पकड़े गए बदमाशों के नाम प्रेम उर्फ जंगली और दूसरे का नाम सोनू उर्फ मोनिस है. ये दोनों बदमाश महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले में सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है पकड़े गए ड्रग्स तस्करों में से एक प्रेम उर्फ जंगली महमूदाबाद का हिस्ट्रीशीटर है. और इसे पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक की तरफ से पुरस्कार की भी घोषणा की गई है.

फरीदपुर में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

इससे पहले, बरेली के फरीदपुर में पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से स्मैक और नकदी बरामद की है. फरीदपुर पुलिस ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी के गांव पढ़ेरा में रहने वाले स्मैक तस्कर अकील को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक और ढाई लाख की नकदी बरामद हुई है. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घेराबंदी के दौरान फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा में रहने वाला अकील का साथी तौहीद वहां से भाग निकला. उसकी भी तलाश की जा रही है.

Advertisement

प्रयागराज में ड्रग्स तस्कर अरेस्ट

उधर एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज में साढ़े सात लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर अनीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया. तस्कर मुंबई से ड्रग्स लाकर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता था. अनीस के भाई के खिलाफ लखनऊ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने अनीस के भाई को भी नामजद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement