Advertisement

बिहार के सीवान में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 5 हुई, अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार

जहरीली शराब से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच अन्य की हालत नाजुक है. सभी का सीवान के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब की वजह से करीब 80 लोगों की मौत हुई थी.

अभी पांच लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी पांच लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
aajtak.in
  • सीवान ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

बिहार में जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है. इस बार सीवान जिले में जहरीली शराब की वजह से 
मौतों का मामला सामने आया है. जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में जहरीली शराब से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह अन्य की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. 

Advertisement

सभी का सीवान के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप चौहान सहित अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे जांच चल रही है. घटना की सूचना पर जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय रविवार देर रात जिला अस्पताल पहुंचे. 

डीएम ने जहरीली शराब के शिकार हुए पीड़ितों से करीब एक घंटे पूछताछ की. डीएम ने यह भी बताया कि इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मौत की वजह पर वह मौन साध गए.  

जहरीली शराब से गई थी 80 की जान

जहरीली शराब की वजह से पहले भी बिहार में करीब 80 लोगों की जान चली गई थी. सबसे ज्यादा छपरा में 70 से ज्यादा लोगों की मौत की वजह यह जहरीली शराब बनी थी. वहीं, सीवान में 4 और बेगूसराय में एक शख्स की मौत हुई थी. बेगूसराय में जिस शख्स की मौत हुई है, वो दिल्ली से शराब लेकर गया था.  

Advertisement

शराब से मौत पर नहीं मिलेगा मुआवजा: नीतीश  

शराब से मौत होने वाली मौतों पर सीएम नीतीश कुमार सख्त हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा में कहा था कि ऐसे मामले में किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा. नीतीश ने एक बार फिर कहा कि शराब पियोगे, तो मरोगे. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement