
ओडिशा पुलिस ने रविवार को होली समारोह के दौरान हुई दो हत्याओं के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. ये हत्याएं शाहिद नगर और मंचेश्वर थाना क्षेत्रों में हुईं थी. पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी, बल्कि यह झगड़े होली समारोह के दौरान हुई बहस के बाद हुए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में होली के दौरान आयुष्मान पति (30) और आरोपी तनमय बेहरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि तनमय बेहरा ने गुस्से में आकर आयुष्मान पर चाकू से हमला कर दिया.
घायल आयुष्मान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी तनमय बेहरा पिपिली इलाके में छिप गया था. गिरफ्तारी के डर से उसने ज़हरीला फल (डिमिरी फल) खा लिया था, लेकिन उसे समय रहते मंगलपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
तनमय बेहरा को भगाने में मदद करने के आरोप में पद्मनाभ बेहरा (35), प्रशांत बेहरा (40) और समीर कुमार स्वैन (25) को भी गिरफ्तार किया गया है. दूसरी घटना साहिद नगर थाना क्षेत्र के शांतिपल्ली बस्ती में हुई, जहां होली के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया. शराब के नशे में बहस के बाद, 20 साल के बाना गुनी ने 25 साल के गोपी गुनी को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में बाना गुनी और एक 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
इन दो मामलों के अलावा, होली के दिन गंजाम, संबलपुर, कटक और अंगुल जिलों में भी चार अन्य हत्याएं हुईं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.