Advertisement

होली के दौरान विवाद के बाद भुवनेश्वर में दो लोगों की हत्याएं, छह आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में होली समारोह के दौरान हुई दो हत्याओं के सिलसिले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल होली के दौरान आयुष्मान पति और आरोपी तनमय बेहरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि तनमय बेहरा ने गुस्से में आकर आयुष्मान पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी. हत्या की दूसरी वारदात साहिद नगर थाना क्षेत्र के शांतिपल्ली बस्ती में हुई थी.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

ओडिशा पुलिस ने रविवार को होली समारोह के दौरान हुई दो हत्याओं के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. ये हत्याएं शाहिद नगर और मंचेश्वर थाना क्षेत्रों में हुईं थी. पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी, बल्कि यह झगड़े होली समारोह के दौरान हुई बहस के बाद हुए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में होली के दौरान आयुष्मान पति (30) और आरोपी तनमय बेहरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि तनमय बेहरा ने गुस्से में आकर आयुष्मान पर चाकू से हमला कर दिया.

घायल आयुष्मान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी तनमय बेहरा पिपिली इलाके में छिप गया था. गिरफ्तारी के डर से उसने ज़हरीला फल (डिमिरी फल) खा लिया था, लेकिन उसे समय रहते मंगलपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

तनमय बेहरा को भगाने में मदद करने के आरोप में पद्मनाभ बेहरा (35), प्रशांत बेहरा (40) और समीर कुमार स्वैन (25) को भी गिरफ्तार किया गया है. दूसरी घटना साहिद नगर थाना क्षेत्र के शांतिपल्ली बस्ती में हुई, जहां होली के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया. शराब के नशे में बहस के बाद, 20 साल के बाना गुनी ने 25 साल के गोपी गुनी को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में बाना गुनी और एक 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
इन दो मामलों के अलावा, होली के दिन गंजाम, संबलपुर, कटक और अंगुल जिलों में भी चार अन्य हत्याएं हुईं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement