Advertisement

Bihar के खगड़िया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, हथियारों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के खगड़िया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
aajtak.in
  • खगड़िया,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किए 6 बदमाश
  • बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद

Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने मौके से घायल बदमाशों समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उनसे हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाशों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. 

पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के भदास गांव में की है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 देशी कट्टा, 1 कारतूस, दो खोखा, 2.3 किलोग्राम गांजा, 2 टांगी और चार मोबाइल जब्त किए हैं. गिरफ्तार 6 बदमाशों में से एक बदमाश अजय महंत पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 2017 से फरार चल रहा था.

Advertisement

इधर, एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंच कर इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग की थी. लिहाजा पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड की फायरिंग हुई है जिसमें दो बदमाश घायल हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement