Advertisement

रायपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने 2 नाबालिगों सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या के मामले में मंगलवार को दो नाबालिगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान खाम सिंह साहू (47), दुर्गेश (23), इवान कुमार (18), दलेंद्र साहू (18) और दो 16-17 वर्षीय लड़कों के रूप में हुई है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब पीने को लेकर हुए था विवाद... छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब पीने को लेकर हुए था विवाद...
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या के मामले में मंगलवार को दो नाबालिगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान खाम सिंह साहू (47), दुर्गेश (23), इवान कुमार (18), दलेंद्र साहू (18) और दो 16-17 वर्षीय लड़कों के रूप में हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा यादव (27) और सचिन बडोले (29) के सिर मंगलवार तड़के सड़क किनारे पत्थर से कुचले हुए मिले थे. मृतक और आरोपी डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाटा इलाके के निवासी थे. आरोपी सोमवार रात शहर के काला पुतला चौक पर अलाव के पास बैठे थे. कृष्णा और सचिन पास में ही शराब पी रहे थे.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उनसे वहां शराब नहीं पीने के लिए कहा था. इस पर उनमें झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर उन्होंने  कृष्णा और सचिन के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई. 

अस्पताल में डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (2) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया है. आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि इसी महीने रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी. यहां पढ़ने आई दो बहनों को उनके कमरे में घुसकर बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया था. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया गया था. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. ये सनसनीखेज वारदात रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में हुई थी. 

Advertisement

यहां गोदावरी नगर इलाके में रहकर रायगढ़ निवासी दो सगी बहनें पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं. उनमें से मंजू पैरामेडिकल की छात्र थी तो दूसरी बहन मनीषा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. दोनों किराए के एक मकान में रहती थीं. घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक के होश उड़ गए. 

उसने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर दोनों बहनों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा किया. इसके बाद केस की जांच शुरू की गई. पुलिस ने वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया. इस दौरान पता चला कि वारदात में एक नहीं दो आरोपी शामिल थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement