Advertisement

दिल्ली में छह साल के बच्चे की हत्या, आरोपी बोले- 'सपना आया था गला रेत दो'

नशे की हालत में दो लोगों ने बच्चे की हत्या कर दी. जिस बच्चे को मारा गया है, वो साथी मजदूर का बेटा था. दोनों आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने कहा कि सपना आया था कि गला रेत दो. बच्चे की उम्र छह साल की थी. घटना दिल्ली की लोधी कॉलोनी की है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

दिल्ली की लोधी कॉलोनी में शनिवार रात दो युवकों ने एक छह साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी बच्चे को लेकर सीआरपीएफ की निर्माणधीन इमारत में लेकर पहुंचे थे. फिलहाल, दोनों को पुलिस ने गिरफ्त कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर हैरान रह गई. आरोपी बोले- 'मुझे सपना आया था कि बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दो'

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12.40 बजे पीसीआर को एक सिक्योरिटी गार्ड ने फोन किया और बताया कि यहां लोधी कॉलोनी में सीआरपीएफ की एक बिल्डिंग निर्माणाधीन है. यहां एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी जय कुमार और अमर कुमार को सीआरपीएफ के जवानों और दूसरे लोगों ने पकड़ लिया है. मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. जब पुलिस ने हत्या करने का कारण पूछा तो एक ने बोला- 'उसे सपना आया कि एक बच्चे का गला काट दे, इसलिए हमने बच्चे की हत्या कर दी है.'

बिल्डिंग निर्माण का काम करते थे दोनों आरोपी 

पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय बिहार के कटिहार का रहने वाला है. जबकि अमर सहरसा का रहने वाला है. दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंग में सीमेंट कटर का काम करते थे. जांच में पता लगा कि दोनों को नशे की आदत थी और वह अक्सर नशे में रहा करते थे.

Advertisement

बच्चे के माता-पिता भी बिल्डिंग में रहते और मजदूरी करते हैं

पुलिस ने बताया कि, जिस बच्चे की हत्या हुई उसके माता-पिता भी उसी बिल्डिंग में मजदूरी करते हैं और वहीं रहते हैं. मूलत: यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. शनिवार रात करीब 10.30 बजे दोनों आरोपी खाना खा रहे थे तो बच्चा वहां से गुजर कर अपने शेड की तरफ जा रहा था. इन लोगों ने उसे अपने पास बुलाया. बच्चा इन्हें जानता था तो तुरंत दोनों के पास चला गया. धारदार हथियार से दोनों ने मिलकर उसकी गर्दन रेत दी. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement