Advertisement

संभल में 6 महीने बाद घर के आंगन से निकला कंकाल, पति और महिला का भाई गिरफ्तार

संभल में एक महिला का कंकाल घर के आंगन से मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर DNA टेस्ट के लिए भेजा है. इस मामले में मृतक महिला के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. यह बात गांव में फैल गई थी.

6 माह बाद घर के आंगन से निकला महिला का शव 6 माह बाद घर के आंगन से निकला महिला का शव
अनूप कुमार
  • संभल ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के 6 माह बाद एक घर के आंगन से महिला का कंकाल बरामद किया. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर DNA टेस्ट के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतक महिला के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. किसी को वारदात का पता न चले, इसलिए शव को घर के ही आंगन में दफना दिया था. हत्या को मार्च में अंजाम दिया गया था. महिला का भाई भी इस वारदात में शामिल था.

Advertisement

आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस को दी जानकारी 

सात माह बाद रुपयों के बंटवारे लेकर विवाद हुआ, तब यह मामला खुलकर सामने आया. आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बड़े भाई ने 6 महीने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. शव को घर के आंगन में दफना दिया था.

शिकायतकर्ता की निशानदेही पर बताई गई जगह पर खुदाई शुरू की गई, तो घर के आंगन से एक महिला का कंकाल निकला. जिसे DNA टेस्ट के लिए भेज दिया. 

पति को शक था कि पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है   

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र का है. गांव सिकंदरपुर खागी निवासी प्रमोद को अपनी पत्नी सरोज पर शक था. उसे लगता था कि सरोज का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके चलते आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. इस मामले की चर्चा गांव के लोगों के बीच भी होने लगी थी. 

Advertisement

प्रमोद ने यह जानकारी पत्नी के मायके वालों को दीं और सरोज की हत्या करने की योजना बना ली. मृतक महिला का भाई इस हत्याकांड में शामिल रहा. हत्या के बाद शव को घर के आंगन में दफना दिया. ससुराल और मायके वालों को मामले की जानकारी होने के बाद भी यह सूचना पुलिस तक नहीं पहुंची.  

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया, "मृतक महिला के देवर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके बड़े भाई ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में ही दफना दिया था. पुलिस ने महिला के पति प्रमोद सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंकाल को DNA टेस्ट  के लिए भेजा गया है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement