Advertisement

बिहार: केंदू पत्ते में छिपाकर लाई जा रही थी शराब, नए साल से पहले 80 लाख की खेप बरामद

बीड़ी बनाने वाले केंदू पत्ते की बोरियों की आड़ में शराब की पेटियों को छिपाकर कर लाया जा रहा था. इस ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है. इसकी जांच से और भी जानकारी सामने आएगी.

जब्त ट्रक के पीछे से तिरपाल हटाते पुलिसकर्मी. जब्त ट्रक के पीछे से तिरपाल हटाते पुलिसकर्मी.
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • 788 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
  • केंदू पत्ते की आड़ में छुपाई गई थी शराब
  • ट्रक में लगे जीपीएस से लगेगा तस्करों का पता

शराबबंदी वाले बिहार में नए साल के अवसर पर पार्टियों में खपाने के लिए लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. बीड़ी बनाने वाले केंदू पत्ते की बोरियों में शराब की पेटियों को छिपाकर कर लाया जा रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर छपरा आरा पुल पर उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने अपने नेतृत्व में पूरे दलबल के साथ घेराबंदी लगा रखी थी. हालांकि, घेराबंदी देखकर ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.

Advertisement

इस ट्रक को उत्पाद विभाग ने स्थानीय डोरीगंज थाने पर लाकर तलाशी ली. इसको जब तिरपाल हटाकर देखा गया तो सबसे पहले बीड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले केंदू पत्ते की बोरिया रखी हुई मिली. तस्कर द्वारा चकमा देने के लिए केंदू पत्ते की बोरियों को रखा गया था. इसके पीछे बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की भारी तादाद रखी हुई मिली.

सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि इस पूरे खेप की गिनती के बाद कुल 788 पेटी शराब बरामद हुई. इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80 लाख के आसपास है. यह ट्रक नागालैंड नंबर का है. गुप्त सूचना के आधार पर इसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई थी, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही इसका चालक ट्रक खड़ी करके अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. 

Advertisement

उत्पाद विभाग ने बताया कि इस ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है. इसकी जांच से और भी जानकारी सामने आएगी. इस ट्रक में हिमाचल निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की खेप थी. जल्द ही इसके कारोबारी का खुलासा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement