Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF को बड़ी सफलता, 3 करोड़ के सोने के साथ तस्कर ऐसे हुआ गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 3 करोड़ रुपए के 25 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. इनको तस्करी के लिए लाया गया था. सोने का वजन का 3.420 किलोग्राम है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है.
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 3 करोड़ रुपए के 25 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. इनको तस्करी के लिए लाया गया था. सोने का वजन का 3.420 किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 95 लाख 90 हजार 182 है. इसके साथ ही यहां से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी 2025 को सीमा सुरक्षा बल की 143वीं बटालियन को खुफिया सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा पर सोने की तस्करी होने वाली है. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उस इलाके में घात लगाया. उस दिन शाम को करीब 5 बजे के एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बीओपी बिठारी कैंप के पास पहुंचा.

बीएसएफ के जवानों ने उसे रोक लिया. उससे पूछताछ और गहन तलाशी के बाद बाइक के पेट्रोल टैंक के नीचे छिपाए गए 25 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. उसे तुरंत जब्त करते हुए तस्कर को हिरासत में ले लिया गया. उसे आगे की कार्रवाई के लिए बीओपी बिठारी लाया गया. वहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो उत्तर 24 परगना जिले के पदमविला गांव का निवासी है.

Advertisement

वो पिछले दो महीनों से एक बांग्लादेशी तस्कर के संपर्क में था. उसे बिठारी मार्केट के पास सड़क किनारे एक निर्धारित स्थान पर सोने की खेप छोड़ने का निर्देश दिया गया था. उसे 1500 रुपए का भुगतान किया जाना था. लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के कारण साजिश नाकाम हो गई. जवानों ने उसे पकड़ लिया. आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग की मदद ली जा रही है.

बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी श्री एनके पांडेय ने बताया कि तस्करी और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जा रहा है. तस्करों द्वारा नई-नई तरकीबें अपनाने के बावजूद बीएसएफ लगातार उनकी साजिश को नाकाम कर रही है. पिछले साल 31 अक्टूबर तक 172.528 किलो सोना और करीब 178 किलो चांदी बरामद की गई थी, जिनकी कीमत 1300 करोड़ थी.

बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 के बाद हुई राजनीतिक अस्थिरता का फायदा तस्कर भी उठा रहे हैं. लेकिन बीएसएफ की चौकसी के चलते लगातार अलग-अलग स्थान से सोने-चांदी के तस्कर पकड़े जा रहे हैं. बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीम पर 11866 किलो के ड्रग्स भी जब्त किए थे. 32 लाख 65 हजार 700 की नकली करेंसी भी बरामद की थी और 4168 तस्करों को भी पकड़ा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement