Advertisement

तस्करी का अनोखा तरीका: कार में ले जा रहे थे सोने की नाव, UP पुलिस ने ऐसे पकड़ा

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से सोना ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एयरफोर्स मनोरी के पास कार में जा रहे लोगों को रोक कर गाड़ी की तलाशी ली. कार से पुलिस को सोने की नाव मिली. इस मामले में प्रयागराज और कौशांबी के पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया गया.

 सोने से बनी नाव के साथ 5 गिरफ्तार (फोटो-आजतक) सोने से बनी नाव के साथ 5 गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • सोने की तस्करी का मामला
  • पुलिस ने कार से बरामद की सोने की नाव

प्रयागराज में सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां कुछ शख्स सोने की नाव बनाकर तस्करी करने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नाव का वजन करीब डेढ़ किलो है. 

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से सोना ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एयरफोर्स मनोरी के पास कार में जा रहे लोगों को रोक कर गाड़ी की तलाशी ली. कार से पुलिस को सोने की नाव मिली. इस मामले में प्रयागराज और कौशांबी के पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

असम से लेकर आए थे सोना
पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे असम से सोना खरीदकर लाए हैं. वे इसे बेचने जा रहे हैं. हालांकि, जब पुलिस ने खरीद से जुड़ा कोई कागजात मांगा तो वे दिखा नहीं पाए. पुलिस ने सोने को सीज कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आयकर और वाणिज्य कर को रिपोर्ट भेज दी है. हालांकि, पुलिस अभी और जानकारी इकट्ठा कर रही है. 

पुलिस ने इस मामले में तिलक सिंह (कौशांबी), सूरज वर्मा (प्रयागराज), धीरेंद्र पाल (कौशांबी), विमलेश कुमार (कौशांबी) और रामधन (प्रयागराज) को गिरफ्तार किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement