Advertisement

सिलीगुड़ी में मिला चार किलो सांप का जहर, एल्विश यादव की पार्टी में इसी स्नैक वेनम का हुआ था इस्तेमाल

सिलीगुड़ी से करीब चार किलो स्नैक वेनम बरामद किया गया है. बागडोगरा वन विभाग और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने कार्रवाई में तीन लोगों को स्नैक वेनम के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्नैक वेनम की कीमत बाजार में करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. ओटीटी बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर भी रेव पार्टी में स्नैक वेनम लेने का आरोप लगा था, जो काफी सुर्खियों में रहा था.

aajtak.in
  • सिलीगुड़ी,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी में चार किलो के करीब स्नैक वेनम बरामद (snake venom recovered) किया गया है. दरअसल, बागडोगरा वन विभाग और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो कार्सियोंग ने छापेमारी कर स्नैक वेनम बरामद किया. वन विभाग की टीम ने सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद के मुरलीगंज इलाके में छापा मारकर स्नैक वेनम के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल तीन किलो 798 ग्राम स्नैक वेनम बरामद हुआ है.

Advertisement

गिरफ्तार लोगों के पास दो जार में चार किलो के करीब स्नैक वेनम भरा हुआ था.अधिकारियों का कहना है कि जितनी मात्रा में स्नैक वेनम बरामद हुआ है, उसकी बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपये हो सकती है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मो. सहनवाज, तौहिद आलम और मो. अजमल के रूप में की गई है. सभी गिरफ्तार आरोपी उत्तरी दिनाजपुर के इस्लामपुर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही वन विभाग ने एक चार पहिया वाहन और एक स्कूटी बरामद की है. 

सबसे महंगा नशा है सांप का जहर 
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्नैक वेनम को सबसे महंगा और खतरनाक मादक पदार्थ माना जाता है. दरअसल, अलग-अलग प्रजातियों के सांप से निकाले गए जहर की अलग-अलग कीमत होती है. आमूमन एक ग्राम सांप के जहर की कीमत चार सौ डॉलर से लेकर सात सौ डॉलर तक होती है. ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि सिलीगुड़ी में मिली पौने चार किलो स्नैक वेनम की कीमत करोड़ों में ही होगी. 

Advertisement

एल्विश यादव पर भी है स्नैक वेनम लेने का आरोप 
बता दें कि सांप के जहर का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी रेव पार्टियों और महंगे आयोजनों में चोरी छिपे किया जाता है. सांप के जहर का इन पार्टियों में दो तरह से नशे के लिए इस्तेमाल होता है. एक तो सीधे तौर पर सांप से कटवा कर स्नैक वेनम का नशा किया जाता है, दूसरा सांप के जहर के पाउडर का शराब व अन्य मादक पदार्थों में मिलाकर सेवन होता है. दो-तीन महीने पहले ही नोएडा के महंगे रेव पार्टी में भी स्नैक वेनम के सप्लाई का मामला सामने आया था. इसमें बिग बॉस विनर एल्विश यादव का नाम भी उछला था. 
 

रिपोर्ट - जॉयदीप बाग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement