Advertisement

दिल्ली: बच्ची के साथ सड़क पर टहल रहे बुजुर्ग से झपटमारी, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के पश्चिम विहार में सड़क पर टहलने निकले बुजुर्ग दंपति से दो बदमाशों ने झपटमारी की. इस झपटमारी में बुजुर्ग दंपति को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश में जुटी है.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना. सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • बच्ची के साथ सड़क पर टहल रहा थे बुजुर्ग
  • बदमाश बुजुर्ग महिला की चेन झपट हुए फरार
  • सीसीटीवी खंगाल आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली के पश्चिम विहार के मियांवाली नगर में बच्ची के साथ घर के बाहर टहलने निकले बुजुर्ग दंपत्ति के साथ झपटमारी की वारदात हुई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. मामला डीडीए कॉलोनी का है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे बुजुर्ग दंपति एक बच्ची के साथ सड़क पर टहलने निकला था.

Advertisement

तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींच ली. इस दौरान बुजुर्ग महिला जमीन पर गिर गईं. तभी उनके पति बाइक सवारों का पीछा करने के लिए दौड़ने लगते हैं. लेकिन वह भी नीचे गिर गए. दोनों को हल्की चोटें भी आई हैं.

पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग से लूट

हाल ही में, महरौली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को रास्ता पूछने के बहाने झांसे में लेकर लूट लिया. उन्होंने पीड़ित को सड़क से एक गली में खींच लिया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बदमाशों ने बुजुर्ग से की मारपीट

Advertisement

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग 74 वर्षीय अमित कुमार छतरपुर पहाड़ी इलाके में रहते हैं और एक होटल में ड्राइवर की नौकरी करते हैं. 9 अप्रैल की रात डेढ़ बजे वह 60 फुटा रोड से होकर पैदल अपने घर लौट रहे थे. तभी तीन लड़के उनसे छतरपुर मंदिर का पता पूछने लगे. वह उनको रास्ता बता ही रहे थे कि तभी लड़कों ने उन्हें पास की एक गली में खींच लिया और उनके साथ मारपीट की. पीड़ित ने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपित उनका पर्स लूटकर भाग गए. पर्स में 1500 रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement