Advertisement

दिल्ली: सोशल मीडिया फेम हिमांशी की यमुना में मिली लाश, दो दिन से थीं लापता

बुराड़ी थाने में 24 जून को हिमांशी के गायब होने की शिकायत लिखवाई गई थी. शिकायत में कहा गया कि हिमांशी अपने घर संतनगर बुराड़ी से सुबह से निकली थीं , लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. उसका फोन भी बंद जा रहा है. 

सोशल मीडिया फेम हिमांशी सोशल मीडिया फेम हिमांशी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • यमुना नदी में मिली हिमांशी की लाश
  • लास्ट लोकेशन बुराड़ी के पास ही मिली थी
  • आत्महत्या या फिर हत्या, होगी जांच

सोशल मीडिया फेम हिमांशी नाम की युवती की शनिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास यमुना नदी में लाश मिली है. 24 जून की रात को हिमांशी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी. लेकिन इससे पहले कि पुलिस उसे खोज पाती, दो दिन बाद ही यानी शनिवार को हिमांशी की लाश मिली. 

बुराड़ी थाने में 24 जून को हिमांशी के गायब होने की शिकायत लिखवाई गई थी. शिकायत में कहा गया कि हिमांशी अपने घर संतनगर बुराड़ी से सुबह से निकली थीं, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. उसका फोन भी बंद जा रहा है. 

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को हिमांशी की लास्ट लोकेशन बुराड़ी के पास ही मिली थी. पुलिस को जांच में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाती हुई भी दिख रही थीं. 

क्लिक करें- दिल्ली में दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार को लूटा

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि हिमांशी ने 24 जून की दोपहर 3:00 बजे के करीब यमुना में छलांग लगाई थी. जिसके बाद शनिवार को उसकी लाश कश्मीरी गेट के पास मिली है. पुलिस का कहना है कि हिमांशी के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं थे. 

फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि हिमांशी ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement