Advertisement

पहले बच्चों को खिलाया जहर, फिर पति-पत्नी ने की खुदकुशी, बेंगलुरु में एक और IT इंजीनियर की मौत

बेंगलुरु से एक परिवार के खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाले सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट अनूप कुमार (38), उनकी पत्नी राखी (35) और दो बच्चों का शव घर में पड़ा मिला. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी का शव फांसी पर लटका मिला था और बच्चे बेड पर मृत पड़े थे. इस घटना की वजह अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बेंगलुरु से एक परिवार के खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां आईटी कंसल्टेंट फर्म में नौकरी करने वाले एक शख्स ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचना अनूप कुमार (38) उनकी पत्नी राखी (35) और उनके दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 5 साल और 2 साल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी का शव कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला. बच्चों की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को पहले जहर देकर मारा, फिर पति-पत्नी ने फांसी लगाई. 

परिवार ने घर में की खुदकुशी 

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था और पिछले दो साल से किराये के मकान में रह रहा था. अनूप कुमार एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में काम करते थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल डीसीपी शेखर एच टेक्कनावर ने बताया कि मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement