
जम्मू रीजन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और जम्मू पुलिस ने आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल, 8 कारतूस और 1 लाख 13 हजार रुपये नकद बरामद हुए.
इनपुट के आधार पर जम्मू SOG ने झज्जर कोटली में रविवार को नाकेबंदी की. करीब 19 घंटे तक चली वाहनों की चेकिंग के दौरान, एक व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक बैग में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में नकदी, एक पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए.
पूछताछ के दौरान, आरोपी की पहचान मलिक उमैद अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रशीद मलिक के रूप में हुई. वह कुलगाम के यारीपोरा का रहना वाला है. बताया जा रहा की उसे जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए हथियार और नकदी की डिलीवरी ली थी.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच के दौरान यह पाया गया है कि गिरफ्तार आतंकवादी ISJK मॉड्यूल के संचालकों के संपर्क में था.
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक एक गांव से पांच एके राइफल (AK Rifles), सात पिस्टल, कई मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किये गए थे.