Advertisement

'4 साल से किचन में रखी है बेटे की लाश', पिता की बात सुन पुलिस को लगा झटका

एक शख्‍स ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि करीब 4 साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी. तब से उसकी लाश किचन के अंदर है. पुलिस, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में डेविड मैक्‍माइकल (साभार: Bowie County Sheriff) पुलिस की गिरफ्त में डेविड मैक्‍माइकल (साभार: Bowie County Sheriff)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • अमेरिका के टेक्‍सास में सामने आया मामला
  • लाश को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

अमेरिका के टेक्‍सास में रहने वाले एक शख्‍स ने एक दिल दहलाने वाला खुलासा किया. इसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. शख्‍स ने दावा किया कि उसके  बेटे की लाश 2018 से उसके रसोई के अंदर रखी हुई है.

मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रसोई से पुलिस ने आरोपी शख्‍स के बेटे का कंकाल भी बरामद किया. आरोपी को न्‍यू बोस्‍टन पुलिस डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मामले की जांच जारी है, वहीं लाश को फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. द इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शख्‍स का नाम डेविड मैक्‍माइकल (67) है. पुलिस 'वेलफेयर चेक' के तहत डेविड के घर पहुंची थी.

29 मार्च को अमेरिकी समयानुसार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर पुलिस 67 साल के डेविड के घर पहुंची. असल में एक कॉलर ने पुलिस को फोन कर इस शख्‍स के यहां 'वेलफेयर चेक' करने को कहा था. 

जब पुलिस डेविड के घर के बाहर पहुंची और डेविड से पूछा कि क्‍या वह जानते हैं कि पुलिस यहां क्यों आई है? इस पर डेविड ने जवाब दिया- 'क्‍योंकि उनके किचन में एक लाश है'.

पुलिस के अनुसार, इस शख्‍स ने बाद में कहा कि ये उनके बेटे की लाश है जो मई 2018 में मर गया था. उनके बेटे का नाम जेसन मैक्‍माइकल था. पुलिस ने लाश की पहचान के लिए साउथवे स्‍टर्न इंस्‍टीट्यूट ऑफ फॉरेसिंक साइंस भेजा है. वहीं, डेविड को लाश के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement