Advertisement

बहू के लिए सास ने गंवाई जान: पत्नी को दी गई छूट गुजरी नागवार, कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या

एक कलयुगी पुत्र ने जरा-सी बात पर अपनी मां की पटक-पटककर हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी मां की गर्दन तब तक दबाकर रखी, जब तक उसके मरने का यकीन नहीं हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
रावेंद्र शुक्ला
  • शहडोल ,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी पुत्र ने जरा-सी बात पर अपनी मां की पटक-पटककर हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्यौहारी थाने के बसही गांव की रहने वाली दिव्यांग महिला गनेशिया बाई की बहू बीमार चल रही थी. बीमार बहू अपनी सास से पूछकर गांव से ब्यौहारी कस्बे तक अपने लिए दवाई लेने चली गई. इसी दौरान गनेशिया का बेटा मनसुख नशे की हालत में घर पहुंचा. अपनी पत्नी को घर में न पाकर उसने मां से पत्नी के बारे में पूछा. 

Advertisement

जब मां ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी दवाई लेने ब्यौहारी चली गयी है तो मनसुख आगबबूला हो उठा. मनसुख ने मां से कहा कि उसने बहू को सिर पर चढ़ा रखा है. बस, इतनी-सी बात पर मनसुख ने मां को गला पकड़कर उसे जमीन में पटक दिया. 

महिला के चिल्लाने पर आसपास काम कर रहे रिश्तेदार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन मनसुख के सिर पर खून सवार था. उसने अपनी मां की गर्दन तब तक दबा कर रखी, जब तक उसके मरने का यकीन नहीं हो गया. 

गांववालों और रिश्तेदारों ने इस मामले की किसी तरह पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपी पुत्र को पास के जंगल से गिरफ़्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement