Advertisement

6 हजार रुपये के लिए पिता की हत्या, पुलिस को एक साल तक किया गुमराह

महासमुंद जिले में एक शख्स की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. इस वारदात को उसके बेटे ने एक साल पहले 6 हजार रुपये के लिए अंजाम दिया था. वो लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. सख्ती से पूछताछ करने पर सच उगल दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक
aajtak.in
  • महासमुंद ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने एक साल पहले हुई एक शख्स की हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने जांच में पाया कि इस वारदात को उसके बेटे ने महज 6 हजार रुपये के लिए अंजाम दिया था. इसके बाद उसने पुलिस को एक साल तक गुमराह किया.

शंकर ने पिता से 6 हजार रुपये मांगे

Advertisement

दरअसल, 11 जनवरी 2022 को जनक राम साहू (55 साल) निवासी कोंसरंगी पैसा निकालने के लिए महासमुंद बैंक गया था. इसकी जानकारी उसके बेटे शंकर को थी. 12 जनवरी को शंकर ने पिता से 6 हजार रुपये मांगे, लेकिन उसने इनकार कर दिया. 

पिता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा

इस पर शंकर ने कोसरंगी के पास पिता पर चाकू से हमला कर वहां से फरार हो गया. कुछ देर बाद वो दोबारा वहां आया और घायल पिता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. यहां से डॉक्टरों ने घायल को रायपुर रेफर कर दिया. 

साल भर पुलिस को गुमराह करता रहा

रायपुर मे जनक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया. इतना ही नहीं वो साल भर तक पुलिस को गुमराह करता रहा. 

Advertisement

पूछताछ में परिवार नहीं कर रहा था सहयोग

पुलिस अधीक्षक, महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जनक राम की मौत मामले में उसके परिवार के लोग संदिग्ध पाए गए थे. लेकिन पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रहा था. आखिरकार पुलिस टीम ने सच का पता लगाया और सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि उसके बेटे शंकर ने सिर्फ 6 हजार रुपये के लिए पिता को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

(महासमुंद से अरव‍िंद यादव की र‍िपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement