बड़े बेटे ने पेड़ से तोड़ लिया आम तो पिता ने छोटे के साथ मिलकर पीट-पीट कर की हत्या

यूपी के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बड़े बेटे ने पेड़ से आम तोड़कर खा लिया तो पिता ने छोटे बेटे के साथ मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • आम को लेकर हुआ झगड़ा, पिता-भाई ने कर दी हत्या
  • गोरखपुर की घटना, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद मे एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है.

गांव में आम तोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. युवक की पत्नी का आरोप है कि उसके देवर और ससुर ने ही मिलकर उसके पति की हत्या कर दी.

Advertisement

सूचना मिलने पर गुलरिहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जिस युवक की हत्या की गई है, वह भगवानपुर गांव का निवासी था और उसका नाम सोलई था.

रिपोर्ट के मुताबिक युवक शाम को अपने घर के बरामदे में बैठ कर दो आम तोड़कर खा रहा था, उसी समय युवक के पिता मोहित निषाद अपने छोटे बेटे सुरेंद्र निषाद के साथ पहुंचे और पेड़ से सारा आम तोड़ने लगे. सारा आम को तोड़ते हुए देखकर सोलई ने अपने पिता और भाई को ऐसा करने से मना किया.

आम तोड़ने से मना करने पर भाई और पिता ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल होने के बाद वो रात को भी घर पर ही रुका और सुबह को उसकी मौत हो गई.
 
युवक की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके ससुर और देवर ने मिलकर लाठी और डंडों पीट कर उसके पति की हत्या कर दी.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसका पति बेंगलुरु में पेंट और पॉलिश का काम करता है शनिवार को ही कमा कर घर लौटा था. रविवार को उसके साथ यह घटना हो गई. पत्नी ने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं.

गुलहिरा थाने के इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि परिवार में हुए इस विवाद की जांच की जा रही है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

(गोरखपुर से विनीत पांडे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement