Advertisement

सोनाली फोगाट ने सुधीर को ट्रांसफर किए थे पैसे? 2 अकाउंट खंगाल रही पुलिस, प्रॉपर्टी पर भी नया खुलासा

Sonali Phogat News: हरियाणा में रहने वाली सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हुई थी. फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस केस की जांच में जुटी हुई हैं. गोवा पुलिस हरियाणा पहुंचकर सोनाली के परिवार से मिली. सोनाली के दो बैंक खाते का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

हरियाणा में रहने वाली सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हुई थी (फाइल फोटो) हरियाणा में रहने वाली सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हुई थी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हिसार,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

Sonali Phogat News: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है. गोवा पुलिस की एक टीम अब हरियाणा में भी छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस सोनाली के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है. दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने सोनाली के फार्म हाउस के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को छोड़ दिया है. उसे सोनाली के परिजनों के कहने पर ही छोड़ा गया.

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं सोनाली के बैंक अकाउंट्स की. सोनाली फोगाट के दो बैंक खातों के बारे में गोवा पुलिस को जानकारी मिली है. इसमें एक खाता सरकारी और दूसरा प्राइवेट बैंक में है. पुलिस इन खातों की लेन-देन की डीटेल्स खंगाल रही है. गोवा पुलिस यह जानना चाहती है कि सोनाली के खाते से पीए सुधीर सांगवान के खाते में कोई रकम तो नहीं ट्रांसफर हुई.

फार्म हाउस के मालिकाना हक पर ये अपडेट

दूसरी तरफ हिसार में हरियाणा पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को छोड़ दिया है. उसे बुधवार रात हिरासत से छोड़ गया. ऐसा सोनाली के परिवारजनों के कहने पर किया गया है. इससे पहले पुलिस पूछताछ में शिवम ने कहा था कि उसने हिसार वाले फार्म हाउस से कुछ नहीं चुराया है. अब पुलिस फार्म हाउस से मिले चार डीवीआर की फॉरेंसिक लैब में जांच कराएगी.

Advertisement

इस बीच फार्म हाउस के मालिकाना हक पर भी नई बात सामने आई है. सोनाली के परिवारवालों ने बताया है कि हिसार वाला फार्म हाउस और संत नगर में मौजूद घर सोनाली ने खरीदे नहीं थे. बल्कि यह पैतृक संपत्ति है. जो कि 2016 में उनके पति की मौत के बाद उनको ट्रांसफर हो गई थी. सोनाली और यशोधरा कानूनी वारिस थे, इसलिए यह प्रोपर्टी उनको मिली थी.

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सोनाली फोगाट के पास कुल 110 करोड़ की संपत्ति है. रिश्तेदारों की मानें तो सोनाली के पति संजय के हिस्से में करीब 13 एकड़ जमीन है, वहीं 6 एकड़ में फार्म हाउस और रिसॉर्ट बना हुआ है.

सिरसा रोड व राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है. करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा रिसॉर्ट की कीमत करीब छह करोड़ आंकी जा रही है. संत नगर में करीब तीन करोड़ का आवास व दुकानें हैं. सोनाली के पास स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियां थीं.

सुधीर 5 हजार में लीज पर चाहता था करोड़ों का फार्म हाउस

सोनाली की मौत में प्रॉपर्टी का एंगल भी देखा जा रहा है. बुधवार को यह बात सामने आई थी कि सुधीर सोनाली का एक फार्म हाउस 20 साल के लिए लीज पर चाहता था. इसके बदले वह सिर्फ 5 हजार रुपये महीना देना चाहता था. वह यह डील फाइनल करने की तैयारी कर चुका था. सोनाली फोगाट का ये फार्म हाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है.

Advertisement

इस बीच गोवा पुलिस हरियाणा पहुंच चुकी है. गोवा पुलिस ने गुरुवार को करीब 1.5 घंटे तक सोनाली के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. अब गोवा पुलिस गुरुग्राम भी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement