Advertisement

सोनाली फोगाट केसः अब डिप्टी SP करेंगे जांच,  Curlie's बार पहुंची गोवा टूरिज्म की टीम

सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री की जांच गोवा सरकार ने अब डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी से कराने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ Curlie's Club के खिलाफ भी बड़े एक्शन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. गोवा टूरिज्म की एक टीम पुलिस के साथ Curlie's बार पहुंची है. गोवा टूरिज्म की टीम Curlie's बार पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो) सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा/हरीश वी. नैयर
  • नई दिल्ली/ पणजी,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

गोवा में हरियाणा की टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. शुरू में हार्ट अटैक से मौत की बात कही गई तो बाद में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से मौत की बात सामने आई. सोनाली फोगाट के पीए सुधीर और सहयोगी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गोवा पुलिस पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब गोवा सरकार भी एक्टिव हो गई है. गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच अब डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी से कराने का निर्णय लिया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को खुद इसका ऐलान किया. गोवा के सीएम ने ये ऐलान किया कि सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री के जांच अधिकारी को अपग्रेड किया गया है.

उन्होंने कहा कि अब डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. गोवा के सीएम ने ये भी कहा कि गोवा पुलिस की टीम को जांच के लिए हरियाणा भी भेजा गया है. दूसरी तरफ, खबर ये भी है कि Curlie's Club के खिलाफ भी बड़ा एक्शन हो सकता है. सरकार Curlie's Club पर बड़े एक्शन की तैयारी में है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक Curlie's Club के खिलाफं NDPS एक्ट के तहत दो केस पहले से दर्ज हैं. आंध्र प्रदेश के एक ड्रग्स के केस में Curlie's क्लब का नाम सामने आया था. सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस अब इन्हीं पुराने केस को आधार बनाकर Curlie's क्लब का लाइसेंस रद्द करवाने की कवायद में जुट गई है.

गोवा के Curlie's बार में भी गोवा पुलिस के साथ गोवा टूरिज्म की टीम पहुंची है. गोवा टूरिज्म की टीम Curlie's बार के तमाम दस्तावेजों की जांच कर रही है. साथ ही, बिलिंग रिसिप्ट की भी तफ्तीश गोवा टूरिज्म की टीम कर रही है. गौरतलब है कि इस क्लब के मालिक को गोवा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

गोवा पुलिस के मुताबिक Curlie's क्लब के मालिक ने पूछताछ में ये कबूल किया था की उसकी रजामंदी से ही क्लब में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी क्लब में आरोपी सुधीर ने सोनाली को ड्रग्स दिया था. इतना ही नहीं, क्लब से ड्रग्स की बरामदगी भी हुई थी. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की तबीयत इसी क्लब में ड्रग्स लेने के बाद बिगड़ी थी.

बता दें कि सोनाली फोगाट को 23 अगस्त के दिन मृत हालत में एंथनी अस्पताल ले जाया गया था. सोनाली फोगाट की मौत को लेकर पहले कहा जा रहा था कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. परिवार के लोगों ने पीए सुधीर और सुखविंदर पर हत्या का आरोप लगाया था. बाद में ड्रग्स की ओवरडोज की थियरी भी सामने आई. पोस्टमॉर्टम भी हुआ और सैंपल्स को कुछ अन्य जांच के लिए भी गोवा पुलिस की ओर से भेजा गया था जिससे सोनाली की मौत की असली वजह सामने आ सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement