Advertisement

Sonali Phogat Death: उन चार घंटों में क्या हुआ? सुबह 6.30 बजे CCTV में दिखी थीं सोनाली फोगाट, अब शरीर पर मिले नुकीली चीज से चोट के निशान

Sonali Phogat News: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसमें उनका पीए सुधीर सांगवान और उसका दोस्त सुखविंदर सांगवान शामिल है. आज सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है. इसके बाद गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या की FIR दर्ज की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर पर कई जगह नुकीली चीज से चोट के निशान थे.

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो) सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

Sonali Phogat News: टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत का मामला उलझता जा रहा है. पहले मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही थी. लेकिन अब मामले में हत्या की FIR दर्ज हो गई है. मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान से गोवा पुलिस की पूछताछ भी जारी है. सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर पर कई जगह नुकीली चीज से चोट के निशान थे.

Advertisement

इस बीच सोनाली फोगाट से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इसमें दिख रहा है कि मंगलवार (23 अगस्त) को सुबह 6.30 बजे तक सोनाली ठीक थीं. उस वक्त सीसीटीवी फुटेज में वह नजर आ रही हैं. लेकिन फिर 10 बजे करीब उनकी मौत की खबर आती है. ऐसे में सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर उन चार घंटों में क्या हुआ? इससे जुड़े सवालों के जवाबों की तलाश में ही गोवा पुलिस जुटी है. अब गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के दो घंटे पहले तक के कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं.

फिलहाल पुलिस का शक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान पर है. दोनों सोनाली के स्टाफ मेंबर हैं. सुधीर सोनाली का पीए (पर्सनल असिस्टेंट) है. सोनाली के परिवार ने सुधीर पर कई आरोप लगाए हैं. सोनाली के परिवार ने FIR में राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की बात भी कही है. इन दोनों से फिलहाल पूछताछ जारी है.

Advertisement

सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के शव का आज पोस्टमार्टम हुआ. इसमें उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. हालांकि, सोनाली फोगाट की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट में बताया नहीं गया है. फिलहाल विसरा और टिस्यू आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं. इस बीच गोवा पुलिस ने हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है. होटल की सीसीटीवी फुटेज और सोनाली का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा होटल स्टाफ से पूछताछ भी चल रही है.

फार्म हाउस में होगा अंतिम संस्कार

सोनाली के पार्थिव शरीर को आज रात गोवा से हरियाणा के हिसार लाया जाएगा. फिर कल शुक्रवार को उनके फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार होगा. फिलहाल सोनाली के पार्थिव शरीर के साथ उनके भाई गोवा एयरपोर्ट पर हैं. आज रात वह हिसार की फ्लाइट लेंगे.

सोनाली फोगाट की मौत की खबर 23 अगस्त को सुबह 10 बजे करीब आई थी. वह उस वक्त गोवा में थीं. जानकारी मिली थी कि वह अपनी पार्टी यानी बीजेपी के कुछ लोगों के साथ ही गोवा गई थीं.

परिवार ने उठाए थे मौत पर सवाल

सोनाली की मौत पर सबसे पहले उनकी बहन रेमन ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सोनाली ने फोन पर अपनी मां को बताया था कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है. सोनाली ने यहां तक कहा था कि शायद कोई साजिश रच रहा है.

Advertisement

इसके बाद सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने सोनाली की मौत का जिम्मेदार उसके निजी सचिव सुधीर सांगवान को ठहराया था. विकास ने कहा था कि सुधीर ने ही सोनाली की मौत की साजिश रची है.

सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से लैपटाप, DVR और घर की चाबियां चोरी होने की भी बातें परिवार ने कही हैं. इसके लिए हिसार के थाने में शिकायत की गई है. शिकायत में सुधीर सांगवान पर अपने कारिंदे से चोरी करवाने का आरोप लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं ले रही है.

सोनाली फोगाट कौन थीं? 

सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान वो tiktok पर अपने वीडियोज के लिए भी काफी चर्चित रही थीं. वह बाद में बिग बॉस में भी आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement