Advertisement

फ्लाइट में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, अपराधी को तीन साल कैद की सजा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक फास्ट-ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने 51 वर्षीय व्यक्ति को दोहा-बेंगलुरु फ्लाइट में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के अपराध में तीन साल कैद की सजा सुनाई है. आरोपी अम्मावसाई मुरुगेसन तमिलनाडु का रहने वाला है.

 नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के अपराध में तीन साल कैद की सजा नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के अपराध में तीन साल कैद की सजा
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक फास्ट-ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने 51 वर्षीय व्यक्ति को दोहा-बेंगलुरु फ्लाइट में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के अपराध में तीन साल कैद की सजा सुनाई है. आरोपी अम्मावसाई मुरुगेसन तमिलनाडु का रहने वाला है. कोर्ट ने उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. ये घटना 27 जून, 2023 को हुई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दोहा-बेंगलुरु फ्लाइट में सफर कर रहा अम्मावसाई मुरुगेसन शराब के नशे में धुत्त था. उस पर आरोप लगाया कि उसने एक नाबालिग लड़की को गलत तरीके से छुआ था. पीड़ित लड़की की मां ने उसकी हरकतों पर आपत्ति जताई, जिसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने उसकी सीट बदल दी. फ्लाइट से उतरने के बाद पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई.

उनकी शिकायत के आधार पर केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने में आरोपी अम्मावसाई मुरुगेसन के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की धारा 8 के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था. 27 जुलाई, 2023 को उसको जमानत मिल गई थी. इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान पीड़िता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दी.

पिछले सप्ताह, फास्ट-ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने अम्मावसाई मुरुगेसन को दोषी ठहराया था. कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि यदि मुरुगेसन जुर्माना अदा करने में विफल रहता है, तो उसे तीन महीने की अतिरिक्त कैद का सामना करना पड़ेगा. जुर्माने की आधी राशि यानी कि 5 हजार रुपए पीड़िता को मुआवजे के रूप में दी जानी है. अपराधी की पिछली सजा भी शामिल की जाएगी.

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल जुलाई में कोलकाता से अबू धाबी जा रही एक महिला के साथ फ्लाइट के अंदर छेड़खानी की वारदात हुई थी. इसका आरोप जिंदल स्टील के एक वरिष्ठ अधिकारी पर लगा था. पीड़िता ने एक्स पर अपनी आपबीती जाहिर की थी. उसने बताया कि कैसे 65 वर्षीय शीर्ष अधिकारी दिनेश कुमार सरावगी ने उसे पोर्न क्लिप दिखाने से पहले बातचीत शुरू की थी.

पीड़िता ने बताया था, 'कलकत्ता से अबू धाबी जा रही फ्लाइट में मेरे साथ हुई एक घटना को साझा कर रही हूं. मैं एक उद्योगपति (दिनेश कुमार सरावगी, जिंदल स्टील के सीईओ) के बगल में बैठी थी. उसकी उम्र करीब 65 वर्ष होगी. उसने मुझे बताया कि वे अब ओमान में रहता है, लेकिन अक्सर यात्रा करता रहता है. उसने मुझसे पर्सनल और प्रोफेसनल मोर्चों पर बातचीत शुरू की थी.'' 

उसने आगे बताया था, 'बातचीत के दौरान मेरी हॉबीज पूछी. इसके बाद कहा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है. मैंने कहा कि हां. फिर उसने मुझे बताया कि उसके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं. उसने पोर्न दिखाने के लिए अपना फोन और इयरफोन निकाला और मुझे छूना शुरू कर दिया. मैं सन्न रह गई और डर गई. मैं आखिरकार वॉशरूम भागी और एयर स्टाफ से इसकी शिकायत की." 

Advertisement

पीड़िता ने आगे बताया कि एतिहाद की टीम बहुत सक्रिय थी. उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए अबू धाबी पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस फ्लाइट आने इंतजार कर रही थी. हालांकि, वो इस घटना की ऑफिशियल शिकायत नहीं कर सकती थी, क्योंकि उसे बोस्टन के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, जिसे वो मिस नहीं करना चाहती थी. उधर आरोपी ने भी सभी आरोप खारिज कर दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement