
राजधानी नई दिल्ली के जनपथ इलाके में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे चल रहे शख्स को कुचल दिया. गंभीर घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अब दुर्घटना का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं.
बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास की यह घटना है. बताया गया कि राज मिस्त्री गिरधारी (39) राजधानी के पॉश इलाके में सड़क पार कर किनारे जा रहे थे, इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक ने गाड़ी को न रोकते हुए उसे और तेज गति से दौड़ा दिया.
इस हादसे की सूचना सुबह करीब 8 बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि कार से कुचला गया शख्स गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है. आनन-फानन में उसे आरएमएल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देखें हादसे का VIDEO:
पुलिस के मुताबिक, शुरुआत जांच में यह एक सड़क दुर्घटना प्रतीत होती है. इस मामले में आईपीसी की धारा 279 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी है.