Advertisement

'मैंने 10 हजार महिलाओं से संबंध बनाए हैं', स्टार फुटबॉलर ने रेप पीड़िता से कहा था

स्टार फुटबॉलर बेंजमिन मेंडी को लेकर महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, मेंडी पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. महिला ने फुटबॉलर को लेकर हैरान करने वाली बात बताई है. फुटबॉलर ने उनसे कहा था कि उन्होंने 10 हजार महिलाओं से संबंध बनाए हैं.

मेंडी पर 5 महिलाओं ने लगाए रेप के आरोप (Credit-Reuters) मेंडी पर 5 महिलाओं ने लगाए रेप के आरोप (Credit-Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर बेंजमिन मेंडी पर रेप के मामले में सुनवाई चल रही है. मेंडी पर लॉक्ड बेडरूम में एक महिला का रेप करने का आरोप है. इसके अलावा 4 और महिलाएं हैं जिन्होंने मेंडी पर रेप के आरोप लगाए हैं. बता दें कि मेंडी उस फ्रेंच टीम में शामिल थे जिसने साल 2018 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था.

28 साल के फ्रेंच फुटबॉलर बेंजमिन मेंडी पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का फोन ले लिया था. महिला को फंसाकर बेंजमिन अपने बेडरूम में ले गए. चेस्टर क्राउन कोर्ट की सुनवाई में बताया गया कि अक्टूबर 2020 में मेंडी और महिला एक बार में मिले थे.

Advertisement

बार में मेंडी के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथी जेसी लिंगार्ड भी मौजूद थे. इसके बाद महिला को मेंडी रूरल चेशायर में घर पर ले गए. कोर्ट में पुलिस को दिए गए महिला के बयान के बारे में बताया गया. महिला ने कहा- घर पहुंचने के बाद मेंडी ने फिंगरप्रिंट से बेडरूम का दरवाजा खोला. तब महिला का फोन मेंडी के हाथों में ही था. महिला अपना फोन वापस मांगते हुए मेंडी के बेडरूम में चली गई.

महिला ने दावा किया बेडरूम में अंदर आने के बाद मेंडी ने कहा कि दरवाजा लॉक है और तुम अब कहीं नहीं जा सकती हो. महिला ने कहा कि वह बार-बार मना कर रही थी, तभी मेंडी ने कहा कि उसने 10,000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं.

पुलिस ने जब महिला से पूछा कि आप मेंडी के बारे में कैसे जानते हैं? जवाब में महिला ने कहा- जब मैं बार में थी तब मुझे बताया गया था कि वह एक फुटबॉलर हैं.

Advertisement

मेंडी पर 5 महिलाओं ने रेप के आरोप लगाए हैं. लेकिन स्टार फुटबॉलर इससे इनकार कर रहे हैं. कोर्ट में बताया गया है कि यह सभी वारदात मेंडी के आलीशान घर पर हुए हैं. बताया जा रहा है कि मेंडी ने 2 टीनएज लड़कियों का भी रेप किया है. कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई अभी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement