Advertisement

ऐसे सामान रिटर्न कर लेते थे रिफंड, धोखाधड़ी के खुलासे पर गए जेल

पहले तो हार्डवेयर स्‍टोर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिर चोर उसी दिन, उसी स्‍टोर से रिफंड लेने भी पहुंच गए. यह अजब-गजब मामला न्‍यूजीलैंड में सामने आया. इस मामले में कोर्ट ने चोर को सजा सुनाई है. हालांकि, इस शख्‍स के साथ चोरी में कौन सी महिला शामिल थी? यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है.

चोरी का यह अजब-गजब मामला न्‍यूजीलैंड में सामने आया है (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) चोरी का यह अजब-गजब मामला न्‍यूजीलैंड में सामने आया है (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

पहले तो चोरी, फिर उसी स्‍टोर पर रिफंड के लिए पहुंच जाना. दो चोरों ने ऐसा ही करने की कोशिश की. महिला और पुरुष ने बारी-बारी से सामान चुराए, फिर उसी दिन, उसी दुकान में वापस करने भी पहुंच गए. ऐसा उन्‍होंने कई बार किया. इस मामले में अब कोर्ट ने आरोपी पुरुष को सजा सुनाई है. यह मामला न्‍यूजीलैंड का है. हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है. 

Advertisement

nzherald की रिपोर्ट के मुताबिक- टायसन मैनिंग जेसन सिम ने पहले तो चोरी की बात से साफ तौर पर इनकार कर दिया. पुलिस ने जब फोटो दिखाए तो वह मुकर गया. न्‍यूजीलैंड के नॉर्थ शोर डिस्ट्रिक्‍ट कोर्ट में सिम की पेशी हुई थी. इस दौरान उसे कोर्ट ने आदेश दिया कि चोरी किए गए सामान का मूल्‍य अदा करे. 

कोर्ट में जो डॉक्‍यूमेंट दायर किए गए, उसके अनुसार, हैमिल्‍टन के टे-रोपा (Te Repa) में मौजूद Mitre 10 से नवम्‍बर 2021 में चोरी हुई. Mitre 10 स्‍टोर में हार्डवेयर के सामान से सम्‍बंधित सारी चीजें मिल जाती हैं. 
सिम ने इस स्‍टोर से दो ड्रिल बिट्स और एक ब्‍लेड चुराया. दोनों सामानों को उसने कपड़ों के अंदर रखा और बिना पैसे दिए होंडा कार से रफूचक्‍कर हो गया. 

कुछ समय बाद कार से सिम वापस आया. उसके साथ में एक अज्ञात महिला थी. महिला कार से बाहर निकली. वह यह सामान लेकर सीधे कस्‍टमर सर्विस डेस्‍क पर पहुंची और रिफंड के 13 हजार रुपए वापस देने के लिए कहा. 

Advertisement

कुछ महीने बीतने के बाद इस साल अप्रैल में यह महिला वैही (Waihi) में मौजूद Mitre 10 के स्‍टोर पहुंची और दो जिग्‍सॉ ब्‍लेड (Jigsaw blades) चुरा लिए. जैसे ही यह महिला सिक्‍योरिटी वाले दरवाजे के पास पहुंची अलार्म बज पड़ा. वहां मौजूद स्‍टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला सिम की होंडा कार में बैठकर फरार हो गई.

कुछ समय बीतने के बाद इस बार सिम इसी स्‍टोर के कस्‍टमर सर्विस डेस्‍क पर पहुंचा और जिग्‍सॉ ब्‍लेड के बदले रिफंड मांगा. इस पर हार्डवेयर स्‍टोर के सदस्‍यों को संदेह हुआ. उन्‍होंने सिम को रिफंड देने से मना कर दिया. इसके बाद सिम कार में बैठकर वहां से फरार हो गया. 

ऐसे पकड़ा गया आरोपी 
घटना के सात दिन बीतने के बाद सिम को पुलिस ने रोक लिया, क्‍योंकि वह बहुत ही तेज रफ्तार में पोकेनो में मौजूद हाइवे पर कार चला रहा था. फिर आगे की जांच में सिम चोरी करने का दोषी पाया गया. उसके पास से 24 हजार रुपए के सामान मिले. 

सुनवाई के दौरान सिम ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा कि उसे जुए और शराब की लत लग गई है, उसे मदद की जरूरत है. लेकिन जज ने 9 महीने की सजा सुनाई. वहीं Mitre 10 हार्डवेयर स्‍टोर का बकाया पैसा वापस देने का निर्देश भी दिया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement